जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने तत्काल आदेश निर्गत करते हुए पटनासिटी टेंट सिटी ,गांधी मैदान औए बाईपास टेंट सिटी के आसपास पटाखा जलाने पर रोक लगा दिया है ,जिलाधिकारी ने कहा कि राजधानी में नये साल के मौके पर आतिशबाजी लोग करते हैं जिससे कई कोई अप्रिय घटना नहीं हो इसी के मद्देनजर ये रोक लगाए गए हैं . उन्होंने कहा कि गंगा में निजी नाव के परिचालन पर भी रोक लगा दी गई है जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं घटे .श्रद्धालुओं के गंगा दर्शन के लिए फेरी के इंतजाम किये गए हैं .
उन्होंने कहा कि ३१ दिसंबर से ६ जनवरी तक प्रकाश पर्व के अवसर पर बाईपास टेंट सिटी कंगन घाट टेंट सिटी ,गुरुद्वारा ,बाललीला और गांधी मैदान के आस पास आतिश बाजी पर रोक रहेगी.उन्होंने कहा कि प्रकाश पर्व पर लाखों श्रद्धालु पतन आ रहे हैं ऐसी परिस्थिति में इन क्षेत्रों में आतिशबाजी से भगदड़ के खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता ,उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है की किसी भी परिस्थिति में आतिशबाजी न हो .