अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से पौराणिक महत्ता वाले चित्रगुप्त मंदिर में आज गरीबों के बीच कम्बल वितरण किया गया .इस मौके पर अरुण कुमार सिन्हा ,दो कुमार निर्मल समेत अन्य लोगों ने150 गरीबों के बीच कम्बल वितरित किया .कम्बल वितरित करने वालों में डॉ दिनेश प्रसाद ,तारकेश्वर शरण सिन्हा ,रमेश कुमार कर्ण ,श्रीकांत प्रसाद ,जयप्रकाश सिन्हा ,विजय कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद थे .