4 गंभीर पटना रेफर
आपसी विवाद में बच्चे और बूढ़े को भी नहीं बख्शा
मुखिया पति, देवर और डीलर पति भी घायल
आरा के पिरौटा में शुक्रवार देर रात मारपीट में 8 लोग घायल हो गए. घायलों में 4 की गंभीर हालत को देखते हुए पटना के PMCH रेफर किया गया है.
कहानी कुछ यूं है कि आरा से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर बसा है एक गावं पिरौंटा, जहाँ पिछले पंचायत चुनाव से चली आ रही दो गुटों में वर्चस्व की लड़ाई ने कई लोगों को घायल और लहूलुहान कर दिया. मुफस्सिल थाना के पिरौंटा गांव में दो गुटों के आपसी वर्चस्व की लड़ाई में आठ लोग घायल हो गए. इनमें से चार को पटना रेफर कर दिया गया तो शेष का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
पिछले पंचायत चुनाव में मुखिया पद के चुनाव को लेकर वर्तमान मुखिया मानती देवी के परिवार और वर्तमान डीलर बसंती देवी के परिवार के बीच लड़ाई शुरू हुई. पिछले चुनाव में डीलर बसंती देवी के घर की एक महिला, मुखिया प्रत्याशी के लिए खड़ी हुई थीं जो चुनाव हार गयी. चुनाव का यही हार आपसी रंजिश में बदल गया. कई बार आपसी तकरार के बाद बात यहाँ पहुंची कि डीलर के खिलाफ वर्तमान मुखिया अपने समर्थकों के साथ इस वर्ष कुछ माह पहले एसडीओ के यहाँ डीलरशिप रद्द करने की मांग के लिए पहुँच गए. इस बात की खबर होते ही एसडीओ दफ्तर के कैम्पस में ही डीलर समर्थकों ने प्रदर्शन कर रहे मुखिया समर्थकों पर कहर बरपा दिया. मामला किसी तरह पुलिस और प्रशानिक अधिकारियों ने शांत करवाया.
लेकिन ये बदले की आग अंदर ही अंदर सुलगती रही. सुलगती हुयी इस चिंगारी ने शुक्रवार को आग का रूप ले लिया और दोनों गुटों ने फिर वर्चस्व की जंग प्रारम्भ कर दी. डीलर समर्थकों और मुखिया समर्थकों के बीच पुरानी बातों के तिल का ताड़ होने से झगड़ा पुनः प्रारम्भ हो गया. गाँव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, ईंट-पत्थर, लाठी-डंडे से लेकर दोनों ऒर से फरसे तक निकल गए.
आपसी टकराव का आलम ये हुआ कि इसमें दो मासूम भी घायल हो गए. आपसी वर्चस्व की इस जंग में मुखिया मानती देवी के पति विजय यादव, देवर रघुपति यादव, मिथलेश यादव समेत दूसरे पक्ष के डीलर बसंती देवी के पति मल्लू यादव, भोला शंकर यादव का पुत्र अंकित, काशीनाथ यादव का पुत्र मुकेश यादव व् रघुनाथ यादव घायल हैं.
रिपोर्ट- आरा से ओपी पांडे