भूकंपरोधी निर्माण और रेट्रोफिटिंग की तकनीक पर कार्यशाला

By pnc Nov 29, 2016

8ad33732-986e-449c-ae81-ea776ab381af

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से अभियंताओं ,वास्तुविदों ,संवेदकों /निर्माणकर्ताओं और राजमिस्त्रियों को भवनों के भूकंप भूकंपरोधी निर्माण एवम रेट्रोफिटिंग की तकनीक से सम्बंधित प्रशिक्षण के लिए मोड्यूल तैयार करने के लिए परामर्श कार्यशाला का आयोजन पटना में किया गया .इस अवसर पर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास जी ने कहा कि हमें  इस बात का ध्यान रखना है कि मोड्यूल से लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले और लोग आसानी से अपने भवनों को भूकम्परोधी बनाने में रूचि दिखाए . इस अवसर पर राज्य के वरीय अभियंताओं समेत कई लोग शिरकत कर रहे हैं .




By pnc

Related Post