नई पारी की शुरुआत

आरा, 17 जनवरी. बहुचर्चित छात्र युवा नेता मनीष सिंह उर्फ दुलदुल सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने इस बात की पुष्टि अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मंगलवार को की. वे काफी दिनों से कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI में सक्रिय थे और पिछले कुछ वर्षों से से NSUI के जिला अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे. वे युवाओं के बीच काफी चर्चित और उनके कार्यों में संलग्न रहते थे. युवाओं और कॉंग्रेस विंग के सदस्यों के अनुसार उन्होंने जिलाध्यक्ष के रूप में अब तक बेहतरीन काम किया है. लेकिन अचानक उनके संगठन को छोड़ने की घोषणा के बाद उनके शुभचिंतकों के बीच आश्चर्य का भाव है.




हालांकि मनीष ने कांग्रेस से दरकिनार होने की कोई वजह नहीं बताई है बल्कि अब तक के सफर के लिए अपने सभी मित्रों और शुभचिंतकों को धन्यवाद किया है और कहा है कि वे व्यक्तिगत तौर पर कभी भी अपने शुभचिंतकों के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे.

लेकिन मनीष सिंह के इस्तीफे की वजह बुधवार की सुबह ने बयान कर दिया. इस तेज-तर्रार और युवा नेता को आम आदमी पार्टी ने आरा विधानसभा का प्रभारी बना अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है. आप की नजर मनीष पर सालों से थी जिसकी काबिलियत को मौका देखते ही पहचाना और अपनी पार्टी में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर अपना बना लिया. मनीष के लिए नई पार्टी के लिए नई शुरुआत कैसी होगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन इतना तो तय है कि कांग्रेस में अपने आप को अच्छे पद पर नही पाने से मायूस मनीष ने यह कदम उठाया होगा.

PNCB

Related Post