रामलीला आज से, भव्य शोभायात्रा में महिलाओं ने दिखाई भागीदारी

गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली गई मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की शोभायात्रा

नगर रामलीला समिति के तत्वाधान में निकाली गई शोभायात्रा, सैकड़ों लोग हुए शामिल




रामलीला शोभा यात्रा को लेकर शहर में चाक-चौबंद दिखी पुलिसिया व्यवस्था

आज संध्या साढे पांच बजे से रात्रि साढ़े नौ बजे तक प्रतिदिन होगा रामलीला

आरा,15 अक्टूबर. नगर रामलीला समिति आरा के तत्वावधान में शनिवार को रथ पर सवार मां लक्ष्मी एवं भगवान विष्णु की गाजे- बाजे और ढोल-नगाडो के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. इस दौरान शहर में पुलिसिया व्यवस्था चाक-चौबंद दिखी. पुलिस के अफसर शोभायात्रा व जवान शोभायात्रा के आगे-आगे चल रहे थे. दोपहर 1 बजे से शोभायात्रा प्रारंभ हुआ जो 3.30 के करीब रामलीला मैदान पहुँचा जहाँ फिर ध्वजारोहण और पूजन का कर्यक्रम प्रारंभ हुआ.

शोभा यात्रा शहर के पुरानी अदालत पड़ाव स्थित जगदीश प्रसाद के गोला से निकलकर चौक आर्य पथ, आरण्य देवी, शीशमहल चौक, गोपाली चौक, शिवगंज, सदर अस्पताल रोड, मठिया मोड, महादेवा रोड, धर्मन चौक, चित्रटोली रोड़, डिन्स टैंक रोड़ होते रामलीला मैदान पहूंची. रामलीला मैदान में ध्वजारोहण व पूजा के साथ दस दिवसीय रामलीला का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ.अर्चना सिंह ने कहा कि 400 सालों से चली आ रही पुरानी परंपरा का निर्वहन करने का अवसर बहुत ही सौभाग्य से मिला है. हमारी आने वाले पीढ़ी अपनी सनातन संस्कृति व परंपरा को नजदीक से जान सके और समझ सके. इसलिए इस आयोजन को भव्य रूप देने का छोटा सा प्रयास किया गया है. इस बार वृदांवन की प्रसिद्ध मंडली द्वारा रामलीला का आयोजन हो रहा है, जिसका प्रचार प्रसार शहर के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में भी हो रहा है, ताकि हम अपने सनातन संस्कृति का प्रसार आने वाली नयी पीढ़ी में कर सकें.

सचिव शंभु नाथ प्रसाद ने बताया कि 15 अक्टूबर 2023 (रविवार) से संध्या साढे पांच बजे से रात्रि साढ़े नौ बजे तक प्रतिदिन रामलीला का आयोजन ‘रामलीला मैदान’ में होगा.

रामलीला समिति का कार्यक्रम:

  • 24 अक्टूबर (मंगलवार) विजयादशमी के दिन रात्रि 8 बजे ‘रावण पुतला दहन’ कार्यक्रम
  • 28 अक्टूबर (शनिवार) को रात्रि 9 बजे से भरत मिलाप की झाँकी
  • 30 अक्टूबर (सोमवार) को संध्या 06 बजे से राम राज्याभिषेक तथा भव्य देवी जागरण कार्यक्रम

इस अवसर पर आचार्य धर्मेंद्र तिवारी, कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद, सलाहकर समिति के वरिष्ट सदस्य मेजर राणा प्रताप सिंह, सचिव शम्भू नाथ प्रसाद, संरक्षक मंडल के वरिष्ठ सदस्य डॉ. कुमार द्विजेन्द्र, अवधेश कुमार पाण्डेय, राम कुमार सिंह, दिलीप कुमार गुप्ता, विष्णु शंकर, सुनील कुमार चौधरी, मिथलेश रंजन, अविनाश कुमार, मुन्ना कुमार, पंकज प्रभाकर, सुनील कुमार, सिताराम पाण्डेय, नीतीश कुमार, प्रमोद कुमार, ओ.पी. पाण्डेय, ओ पी कश्यप, राकेश कुमार ‘धन्नू’, ऋषिकेश ओझा, संजीव सिन्हा, डॉ. कृष्ण कुमार (पत्रकार), राकेश कुमार सिंह (शिक्षक), कन्हैया सिंह, शशिकांत ओझा, मनोज कुमार सिंह, भाजपा नेता अशोक शर्मा, राकेश रंजन उर्फ पुतुल, डॉ .के एन सिंह, डॉ. मदन मोहन द्विवेदी, लोजपा(आरा) के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान, मृत्युंजय भारद्वाज, अधिवक्ता डी. राजन, संजीव जी, संजीव सिंह, मंगलम कुमार सहित सभी कोर कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ सैकड़ों लोग शोभायात्रा में शामिल हुए.

केसरिया पाग रहा शोभा यात्रा के आकर्षण का केंद्र


आरा नगर रामलीला समिति द्वारा शनिवार को आयोजित शोभायात्रा शहर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. पहली बार शोभा यात्रा में भारी संख्या में महिलाओं और युवतियों की भागीदारी देखी गयी. महिलाएं अपनी परंपरागत पोशाक साड़ी पहनकर शोभायात्रा में शामिल हुई. परंपरागत परिधान साड़ी में सिर पर केसरिया रंग की पगड़ी जहां महिलाओं को वीरांगना का रूप प्रदान कर रही थी वही पुरूषों के सिर पर भी यह पगड़ी कुर्ता-पायजामा के साथ पारंपरिक परिधान में एक अलग ही असर छोड़ रहे थे. इन परिधानों में शामिल सैकड़ो लोगों का समूह, हाथों में बजरंग ध्वज और जय श्रीराम के गूंजते नारों के साथ बैंड बाजा और ड्रम के पारंपरिक धुनों के समिश्रण कर्ण प्रिय लग रहा था. सुंदरता के साथ सुकून का सामंजस्य था अगर गायब था तो DJ की कर्णभेदी आवाज जो देखने वालों से लेकर शोभायात्रा में शामिल सभी के लिए सकून जैसा था. चर्चा तो लोगों के बीच यह भी थी कि शोभायात्रा हो तो ऐसी ही.

शोभायात्रा के दौरान चाक-चौबंद दिखी पुलिसिया व्यवस्था

नगर रामलीला समिति द्वारा निकली गई शोभा यात्रा के दौरान पुलिस-प्रशासन चुस्त दुरुस्त दिखा.शहर के पुरानी अदालत पड़ाव पर सुबह 11 बजे से ही भारी संख्या में पुलिस बल की तैनात हो गये. शोभायात्रा के दौरान एएसपी चंद्र प्रकाश, मुख्यालय डीएसपी विनोद कुमार, ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार सुधांशु, नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, नवादा थाना इंचार्ज शंभू कुमार भगत, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अशोक चौधरी, यातायात थाना प्रभारी प्रदीप सरकार समेत अन्य पुलिस ऑफिसर एवं जवान मुस्तैद रहे.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post