आज से इन शर्तों के साथ खुला गाँधी मैदान, गुटखा व तम्बाकू खाने वाले की खैर नही

By om prakash pandey Jun 12, 2020

सुबह 5 बजे से 10 बजे तक तथा अपराहन 4 बजे से 7 बजे तक खुलेगा मैदान

थर्मल स्क्रीनिंग के बाद गांधी मैदान में प्रवेश कर सकेंगे वॉकर्स




पटना. आज से पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान मॉर्निग एवं इवनिंग वाक के लिए खोल दिया गया. इसके लिए सुबह 5 बजे से 10 बजे तक तथा अपराहन 4 बजे से 7 बजे तक चार गेट खुलेंगे. इसके लिए जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को खुलने वाले चारों गेट नंबर के बारे में निर्णय लेने का निर्देश दिया गया है. फ़िलहाल मैदान में प्रवेश थर्मल स्क्रीनिग के बाद मिलेगा. ग्रुप एक्टिविटी एवं खाद्य सामग्री की बिक्री पर अभी रोक रहेगी.

गांधी मैदान को आम जन के लिए खोलने का यह निर्णय गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को गांधी मैदान का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा लेने के बाद लिया था. जायजा लेने के बाद ही उन्होंने जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त,पटना नगर निगम सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ गांधी मैदान में बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने मैदान में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया है. अनुमंडल पदाधिकारी सदर तनय सुल्तानिया एवं डीएसपी को सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है.

साथ ही नियंत्रण कक्ष एवं मेडिकल हेल्प डेस्क स्थापित करने का निर्देश दिया. मेडिकल हेल्प डेस्क में प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा मैदान में वॉकिंग करने वाले व्यक्तियों के स्वास्थ्य संबंधी किसी शिकायत पर उनका मेडिकल चेकअप किया जाएगा. गेट पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है. स्कैनिंग करने वाले व्यक्ति को समुचित प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया है.

उन्होंने मैदान की समुचित साफ- सफाई कराने हेतु पर्याप्त संख्या में मॉर्निंग इवनिंग के लिए अलग-अलग सफाई कर्मियों की टीम की प्रतिनियुक्ति आवश्यक मशीनरी संसाधनों के साथ करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी नूतन राजधानी अंचल द्वारा अवगत कराया गया कि पूरे गांधी मैदान को 4 सेक्टर में विभक्त कर पर्याप्त सफाई कर्मी को दो पालियों में सफाई कार्य हेतु लगाया गया है.

मैदान में प्लास्टिक कचरा आदि नहीं रहे तथा मैदान को बिल्कुल साफ सुथरा रखने का निर्देश नगर आयुक्त पटना नगर निगम को दिया. इसके लिए मैदान में जगह-जगह पर डस्टबिन रखने तथा सफाई इंचार्ज की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. प्रमंडलीय आयुक्त ने प्रवेश एवं निकास द्वार सहित गांधी मैदान के सुगोचर स्थलों पर मास्क /सेनीटाइजर के प्रयोग तथा सामाजिक दूरी मेंटेन करने से संबंधी तथ्यों से लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने हेतु फ्लेक्स लगाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर तैनात कर्मी भी लोगों को आवश्यक जरूरी एहतियाती उपायों के बारे में जागरूक करते रहेंगे.

इन दिशा निर्देशों का करना पड़ेगा पालन:

  1. जिन व्यक्तियों में सर्दी खांसी बुखार का लक्षण दिखाई दे उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी
  2. सभी व्यक्तियों को थर्मल स्कैनिंग के पश्चात ही गांधी मैदान में प्रवेश की अनुमति मिलेगी
  3. गांधी मैदान में प्रवेश करने वाले सभी आम जनों को मास्क, गमछा ,रुमाल साफ कपड़ा आदि से मुंह ढकना अनिवार्य होगा
  4. कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिकोण से आम जनों को अपने साथ सैनिटाइजर, फेसमास्क तथा पेयजल हेतु पानी की बोतल अपने साथ लाएं
  5. गांधी मैदान के अंदर सभी व्यक्तियों को एक दूसरे से दूरी बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग रहना होगा एवं गांधी मैदान में प्रवेश समय या वॉशरूम, जल उपयोग स्थल इत्यादि का इस्तेमाल करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा
  6. संक्रमण से बचाव हेतु गांधी मैदान के किसी एक स्थल पर भीड़-भाड़ ना लगाया जाएगा
  7. 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं ,अन्य रोगों से पीड़ित व्यक्ति एवं 10 साल से कम आयु के बच्चे जिन्हें कोरोना वायरस से संक्रमण का खतरा अधिक रहता है उन्हें गांधी मैदान में प्रवेश नही मिलेगा
  8. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए बैरिकेडिंग एवं अन्य सतहों को छूने की मनाही है
  9. गांधी मैदान में घूमते समय पान मसाला गुटका तंबाकू इत्यादि का सेवन तथा थूकना वर्जित है
  10. जिला प्रशासन पटना द्वारा गांधी मैदान में घूमने वाले दर्शकों पर सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से सतत निगरानी की जाती है.

कोई भी व्यक्ति गांधी मैदान में घूमने के दौरान उपर्युक्त शर्तों का उल्लंघन करते पाए जाएंगे तो उन्हें दंड स्वरूप जुर्माना देना होगा.

PNC

Related Post