आज से ECR जोन में तीन जोड़ी मेमू ट्रेनों की सेवा हुई पुनः बहाल
हाजीपुर,14 जुलाई. बुधवार 14 जुलाई से अगले आदेश तक पूर्व मध्य रेलवे (ECR) कोविड काल की दूसरी लहर के कारण बन्द की गई ट्रेनों में से तीन जोड़ी ट्रेनों की सेवा यात्रियों के लिए बहाल कर रही है, जिससे आवागमन में यात्रियों को सहूलियत मिलेगी.
ECR CPRO राजेश कुमार ने बताया कि ये मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें पटना से गया, आरा एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के मध्य प्रतिदिन चलाई जाएंगी. इन पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा. इन ट्रेनों के खुलने का समय निम्नांकित है:
1.03203/03204 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल : 03204 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से 08.15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 16.50 बजे पटना जं. पहुंचेगी. इसी तरह 03203 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन मेमू पैसेंजर स्पेशल पटना जंक्शन से प्रतिदिन 12.35 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 20.30 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी.
2. 03263/03264 पटना-गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल : 03264 गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल गया से प्रतिदिन 05.45 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 08.35 बजे पटना पहुंचेगी. यहाँ से वापसी में 03263 पटना-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल पटना से 22.00 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 00.45 बजे गया पहुंचेगी.
3. 03221/03222 पटना-आरा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल: गाड़ी संख्या 03222 आरा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल आरा से प्रतिदिन 07.05 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 08.34 बजे पटना जं. पहुंचेगी. यहां से वापसी में 03221 पटना-आरा स्पेशल पटना जंक्शन से 17.40 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 19.30 बजे आरा पहुंचेगी .
इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का ठहराव, मार्ग एवं समय पूर्ववत् रहेगा. यात्रीगण एनटीईएस अथवा 139 डायल कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
PNCB