आज से आरा में श्रद्धा संवर्धन 51कुंडीय गायत्री महायज्ञ

By om prakash pandey Mar 14, 2018

श्रद्धा संवर्धन 51कुंडीय गायत्री महायज्ञ आज से प्रारं
भव्य कलश यात्रा से मंगलवार को पीले रंग में रंग गया था शहर
संध्या में भजन और प्रवचन कार्यक्रम से आत्मविभोर हुए श्रोता

आरा, 14 मार्च. श्रद्धा संवर्धन 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ मंगलवार को ऐतिहासिक रमना मैदान में प्रारम्भ हो गया. इस मौके पर प्रातः 8 बजे से मौलाबाग स्थित गायत्री शक्तिपीठ से लगभग 500 महिलाओं का हुजूम सर पर कलश लेकर निकला जो विभिन्न रास्तों से होते हुए रमना मैदान पहुंचा. रमना मैदान स्थित यज्ञ स्थल पर परिव्राजक अनिल सिंह ने विधिवत कलश पूजन कराया.




कुछ ऐसे थे नजारे:-

शक्ति स्वरूपा मातृ शक्तियों ने विश्व रूपी कलश को सिर पर धारण कर आरा शहर की परिक्रमा की जिससे पूरे वातावरण में आध्यात्मिकता छा गई और शहर गायत्रीमय हो उठा. पीले वस्त्रों में सिर पर पीले रंग का कलश जब शहर में निकला तो बड़ा ही अद्भुत नजारा था. पूरा शहर पीले रंग में स्वर्णिम आभा बिखेर रही थी.

यज्ञ स्थल पर पुस्तक मेला और पूजा सामग्रियों का भी स्टॉल लगाया गया है संध्या काल में भक्ति भजन और प्रवचन का कार्यक्रम भी किया गया जिसमें काफी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया.

आज से प्रारम्भ होगा गायत्री महायज्ञ
बुधवार से प्रातः 8:00 बजे से 12:00 बजे तक गायत्री महायज्ञ प्रारंभ होगा जो 16 तारीख तक लगातार चलेगा.
कार्यक्रम गायत्री परिवार आरा के मुख्य संरक्षक सच्चिदानंद सिंह, मुख्य ट्रस्टी रामाधार सिंह, गायत्री परिवार रमना के संरक्षण लक्ष्मण प्रसाद, ट्रस्टी सदस्य निर्मल प्रसाद नरेंद्र एवं कार्यकर्ता मनीष, निशांत, जितेंद्र, सुमन, और रामेश्वर की देखरेख में कई गायत्री परिवार से जुड़े सदस्यों द्वारा किया जा रहा है. इसमें नशा उन्मूलन पर भी विशेष ध्यान दिया गया है, जिससे संबंधित कई तरह के पोस्टर और स्टॉल लगाकर लोगों को नशा दूर करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

फ़ोटो: सत्यप्रकाश सिंह

 

Related Post