भजन गायक अजय स्टार, किशन सांवरे, काजल कुमारी एवं पूजा छाबडा देगीं प्रस्तुति
पटना के साहिल संजना की झांकी ग्रुप अपनी कलाकारी का करेगी प्रदर्शन
नगर रामलीला समिति के तत्वावधान में आयोजित होगा देवी जागरण
आरा,30 अक्टूबर. शहर के रामलीला मैदान में नगर रामलीला समिति के तत्वावधान में आज मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को राम राज्य की गद्दी सौंपी जाएगी. अपने प्रियतम भाई भरत से मिलने के शुभ घड़ी पर नगर में भरत मिलाप की भव्य झांकी निकाली गई थी जिसके बाद उन्हें आज भरत गद्दी सौंपेंगे.
राजगद्दी मिलने के इस शुभ अवसर पर भव्य देवी जागरण सह झांकी का आयोजन किया गया जो आज यानि 30 अक्टूबर(सोमवार) को संध्या में होगा. भव्य देवी जागरण की तैयारी पूरी कर ली गई है. देवी जागरण को सुनने के लिए शहर तथा आसपास के काफी संख्या में लोग जुटेंगे. सचिव शंभूनाथ प्रसाद के अनुसार राम राजगद्दी का कार्यक्रम संध्या 7 बजे से शुरू होगा. तत्पश्चात रात्रि 9 बजे से भव्य देवी जागरण का आयोजन किया जाएगा.
समिति की अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह ने बताया कि भव्य देवी जागरण में अजय स्टार (भजन गायक, पटना), किशन सांवरे (भजन गायक), काजल कुमारी (फेम आर्टिस्ट सारेगामापा रंग पुरवइया, पूजा छाबड़ा (भजन गायिका, इलाहाबाद) अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगी. वही साहिल संजना पटना की झांकी ग्रुप अपनी कलाकारी का बेहतरीन प्रर्दशन करेगी. झांकी दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र होगा. जागरण में उद्घघोषक मंटू मस्ताना (पटना) करेंगे.
कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद ने बताया कि चार सौ साल पुरानी नगर रामलीला समिति के तत्वाधान में यह आयोजन हो रहा है. इसमें शहर तथा दूरदराज के लोग जुटेगे. उपाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता एवं शंभू नाथ केसरी ने बताया कि राम राजगद्दी एवं जागरण को लेकर तैयारी पुरी कर ली गई है. जागरण को सफल बनाने में संरक्षक डॉ कुमार द्विजेंद्र, वरीय सलाहकार डाॕ. मेजर राणा प्रताप सिंह, उप कोषाध्यक्ष विष्णु शंकर, राम कुमार सिंह, कृष्ण कुमार, अवधेश कुमार पांडेय, राम कुमार सिंह, ओपी कश्यप आदि सक्रिय है.