मुंबई,10 दिसम्बर. गणपति बप्पा देवताओं में सबसे पूजे जाने वाले देव हैं. वे विघ्न हर्ता और सरल हृदय के स्वामी हैँ. उनके दर्शन से सभी कार्य सुफल हो जाते हैं. उनके कई नाम है लेकिन ये 12 नाम प्रमुख हैं- सुमुख, एकदंत, कपिल, गजकर्णक, लंबोदर, विकट, विघ्न-नाश, विनायक, धूम्रकेतु, गणाध्यक्ष, भालचंद्र, गजानन. भगवान गणेश के अति शुभ बारह नामों का नित्य स्मरण करने वाले व्यक्ति को जीवन में किसी भी प्रकार के संकटों का सामना नहीं करना पड़ता है. पटना नाउ लेकर आया है आज से गणपति बप्पा के सिद्धिविनायक मंदिर से उनके विनायक रूप को जिसे सिद्धिविनायक नाम से सभी जानते हैं. इस मंदिर में उनके दर्शन के लिए सालोभर लम्बी कतारें लगी रहती हैं. आज के उनके श्रृंगार का दर्शन कीजिये घर बैठे और हर दिन ऐसे दर्शन के लिए जुड़े हमारी वेबसाइट www.patnanow.com से या फिर प्ले स्टोर से डाऊनलोड करें Patna Now ऐप. कल फिर करेंगे इसी तरह फिर से बप्पा का दर्शन. आपका दिन मंगलमय हो और बप्पा आपकी मनोकामना पूरी करें.
फ़ोटो साभार : सिद्धिविनायक मंदिर
PNCB