बिहार के 22वें जिले में कोरोना का एन्ट्री

अब तक 23 मामले आज कोरोना के आ चुके हैं

बिहार में एक बार फिर बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इस बार 15 लोगों के कोरोना मरीज होने की पुष्टि हुई है. राज्य में अब कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 274 पर पहुंच गया है. आज एक और जिले में कोरोना ने अपना पैर पसार लिया है. जहानाबाद के घोषी में एक 28 साल के युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई है. इसके साथ ही अब बिहार के 22 जिले कोरोना का चपेट में आ चुके हैं. इधर रोहतास, अरवल और गोपालगंज में भी कई और नये मरीज मिले हैं.




अरवल में 3 पुरूष 20, 21 और 37 साल के संक्रमित पाए गए हैं. वहीं रोहतास के 4 पुरुष- 6, 17, 20 और 66 साल के कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनके अलावा गोपालगंज के 5 पुरुष- 30, 41, 45, 60 और 65 साल के संक्रमित मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि विभाग इन सबकी जानकारी जुटा रहा है.

राजेश तिवारी

By dnv md

Related Post