आधार पेमेंट ऐप से हर किसी को जोड़ने की तैयारी
एक एप्प डाउनलोड करना होगा मोबाइल में
एप्प को आधार नम्बर और बैंक नंबर से होगा जोड़ना
आम आदमी को भी होगा फायदा
दुकानदारों का बचेगा टैक्स
डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर दुकानदारों 2.5 फीसदी टैक्स लगता है
सरकार डिजिटल पेमेंट के लिए आधार कार्ड को आधार पेमेंट एप्प से जोड़ने जा रही है,इस ऐप से काफी बदलाव आ सकता है क्योंकि इसके आने के बाद डिजिटल लेन-देन के लिए ना तो डेबिट कार्ड की जरुरत है, ना ही डेबिट कार्ड या फिर मोबाइल पॉकेट की. फिलहाल देश में करीब 40 करोड़ आधार खातों में बैंक डिटेल्स हैं. मार्च 2017 तक सरकार की सारे खातों को बैंक अकाउंट से जोड़ने की योजना है.अब सरकार आम आदमी के लिए बिना कार्ड, बिना पासवर्ड पेमेंट की सुविधा शुरू कर रही है. अब आधार पेमेंट ऐप की मदद से आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं.
सरकार नया मोबाइल ऐप लांच करने जा रही है जिसके जरिए सिर्फ आधार नंबर की मदद से आप किसी भी दुकान पर पेमेंट कर सकेंगे वो भी सिर्फ अपने अंगूठे की मदद से. इस नए ऐप के इस्तेमाल के लिए आपको किसी भी तरह के मोबाइल की जरुरत नहीं होगी. बस आपके बैंक खाते से आपका आधार नबंर जरुर जुड़ा होना चाहिए. साथ ही दुकानदार के पास एक स्मार्टफोन और बॉयोमेट्रिक स्कैनर मशीन होनी चाहिए. फिंगरप्रिंट सेंसर वाला मोबाइल फोन हो तो स्कैनर की भी जरुरत नहीं होगी. एक खास बात और कि डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर दुकानदारों को जो 2.5 फीसदी चार्ज लगता है वो खत्म हो जाएगा.
ग्राहकों को अपने स्मार्टफोन में आधार पेमेंट ऐप इंस्टॉल करना होगा. पेमेंट के लिए इसमें आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालकर बैंक चुनना होगा, जिसके जरिए पेमेंट करना है. इस ऐप में बायोमेट्रिक या फिंगरप्रिंट स्कैन पासवर्ड की तरह काम करेगा. व्यापारियों को भी आधार कैशलेस मर्चेंट ऐप डाउनलोड करना होगा और अपने स्मार्टफोन को बायोमेट्रिक रीडर से कनेक्ट करना होगा. आप जैसे ही बायोमेट्रिक स्कैनर पर अंगूठा रखेंगे वो आपकी पहचान कर लेगा और डिजिटल लेनदेन पूरा हो जाएगा.