प्रियंका अम्बष्ठा के चित्रों में दिखी मानवीय संवेदना की झलक

प्रियंका अम्बष्ठा की एकल चित्र प्रदर्शनी का चार दिवसीय आयोजन

22 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चलेगी चित्र प्रदर्शनी




प्रदर्शनी में लगाए गए चित्रों को लोगों ने सराहा

बिहार ललित कला अकादमी, फ्रेजर रोड, पटना के बहूद्देशीय सांस्कृतिक परिसर, फ्रेजर रोड स्थित बिहार ललित कला अकादमी के कला दीर्घा में प्रियंका अम्बष्ठा, कलाकार के कलाकृतियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन अर्चना सिन्हा एवं सोमा आनंद वरिष्ठ कलाकारों के द्वारा किया गया.

प्रदर्शित सभी कलाकृतियों को बारी-बारी से इनके द्वारा अवलोकन एवं कलाकृतियों के बारे में कलाकार से विस्तृत जानकारी लिए. इनके पेंटिंग का थीम है- हीलिंग द पॉवर ऑफ कलर है. इस प्रदर्शनी में कुल 14 (चौदह) कलाकृतियों का प्रदर्शित किया गया है. इस चित्र प्रदर्शनी में आजादी के बाद भी महिलाओं की विभिन्न समस्याओं और उनकी यथा स्थिति को बखूबी दर्शाया गया है जिसे लोगों ने सराहा.

इस अवसर पर प्रदर्शनी देखने के लिए बड़ी संख्या में कलाकारगण, प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे. जिनमें शैलेन्द्र कुमार, राज कुमार लाल, गौतम गंभीर, सुदीपा घोष, मुन्ना प्रकाश, सुमन कर्मशील, ओमकार नाथ, चंदन कुमार, कुमारी शिल्पी रानी, मंटु कुमार के अलावा कई वरिष्ठ कलाकार एवं कला समीक्षकों की भी उपस्थित रही.

PNCDESK

By pnc

Related Post