एसएसबी की फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान हुआ हादसा
बिहार के गया जिले में एसएसबी की फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान मोर्टार के छर्रा लगने से करीब एक दर्जन बच्चे घायल हो गये हैं. जानकारी के अनुसार यूपी-बिहार बॉर्डर के झिंगा एसएसबी कैंप में फायरिंग प्रैक्टिस चल रही थी. बच्चे उस इलाके में भूलवश चले गये और यह हादसा हो गया हुआ. इस दौरान करीब एक दर्जन नाबालिग बच्चों को छर्रा लग गया. जिससे सभी घायल हो गये. आनन-फानन में सभी बच्चों को गया स्थित मगध मेडिकल अस्पताल ले जाया गया जहां घायल बच्चों का इलाज शुरू हुआ. घटना बाराचट्टी थाना क्षेत्र की है.
इसमें से उत्तम कुमार (10) पुत्र कुटाई मांझी , अंकित कुमार (12) पुत्र अमृत मांझी , कपिल कुमार(12) पुत्र नरेश मांझी, कैलू कुमार (16) पुत्र अर्जुन मांझी , मुकेश कुमार (16) पुत्र पुचू मांझी, अलू कुमार (17) पुत्र राजकुमार मांझी , नीतीश कुमार (10) पुत्र रंजीत मांझी, मुकेश कुमार पिता रंजीत मांझी, शिव कुमार (15) पुत्र जगनारायण सिंह और मिथलेश कुमार (14) पुत्र विमल मांझी शामिल हैं.
PNCDESK