5 जनवरी को पटना आएंगे प्रधानमंत्री
गांधी मैदान में लोगों को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 जनवरी को प्रकाशोत्सव के मौके पर पटना आ रहे हैं. पटना में वे एयरपोर्ट से सीधे गांधी मैदान जाएंगे. गांधी मैदान में प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित करेंगे और दोपहर का भोजन भी वे वहीं करेंगे. बता देें कि पटना के गांधी मैदान में भव्य टेंट सिटी का निर्माण किया गया है. यहां एक साथ हजारों लोगों के भजन और लंगर की भी व्यवस्था है. प्रधानमंत्री भोजन करने के बाद दोपहर 2.35 बजे विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगे.
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. प्रकाश पर्व के दौरान पटना में एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इसे देखते हुए खुफिया विभाग और पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही हैं. पटना सिटी समेत पूरे शहर में बड़ी संख्या में CCTV कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों के जरिए पुलिस के वरीय पदाधिकारी सीधे अपने मोबाइल से ही निगरानी कर रहे हैं.