मेरे युवा साथियो, पिछले कुछ हफ्तों में खेल के मैदान में ऐसी ख़बरें आईं जिसने हम सब को गौरवान्वित कर दिया. भारतीय होने के नाते हम सब को गर्व होना बहुत स्वाभाविक है. भारतीय क्रिकेट टीम की इंग्लैंड के खिलाफ़ चार शून्य से सीरीज में जीत हुई है. इसमें कुछ युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन काबिले तारीफ़ रहा. हमारे नौजवान करुण नायर ने तिहरा शतक लगाया, तो, के.एल. राहुल ने 199 रनों की पारी खेली. टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने तो अच्छी बैटिंग के साथ-साथ अच्छा नेतृत्व भी दिया. भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर गेंदबाज आर. अश्विन को आई सीसी ने वर्ष 2016 का ‘Cricketer Of The Year’ और ‘Best Test Cricketer’ घोषित किया है. इन सब को मेरी बहुत-बहुत बधाईयाँ, ढेर सारी शुभकामनायें. हॉकी के क्षेत्र में भी पंद्रह साल के बाद बहुत अच्छी खबर आई, शानदार खबर आई. Jun.or Hockey Team ने World Cup पर कब्ज़ा कर लिया. पंद्रह साल के बाद ये मौका आया है जब Jun.or Hockey Team ने World Cup जीता. इस उपलब्धि के लिये नौजवान खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई. ये उपलब्धि भारतीय हॉकी टीम के भविष्य के लिये शुभ संकेत है. पिछले महीने हमारी महिला खिलाड़ियों ने भी कमाल करके दिखाया. भारत की महिला हॉकी टीम ने एशियन चैम्पियंस ट्राफी भी जीती और अभी-अभी कुछ ही दिन पहले Under 18 Asia Cup भारत की महिला हॉकी टीम ने Bronze Medal हासिल किया. मैं क्रिकेट और हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों को ह्रदय से बहुत-बहुत अभिनन्दन करता हूँ.