प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पर अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ पर जनता को संबोधित कर रहे हैं. नोटबंदी के बाद नकदी की संकट से जूझ रहे जनता को राहत देने के लिए मोदी सरकार उनके लिए क्रिसमस गिफ्ट लेकर आई है.’मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी ने देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी और कहा कि त्याग और करुणा का प्रतीक है. इसके साथ उन्होंने भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का भी जन्मदिन की बधाई और कहा- ये देश अटल जी के योगदान को कभी नहीं भुला सकता.नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी बोले, जनता को परेशानी होती है तो मुझे भी पीड़ा होती है. बार-बार नियम बदलने के मामले में सरकार जनता से बार-बार फीडबैक लेती है और जो नियम बदलते हैं वह उन्ही के आधार पर बदलते हैं. इस दौरान अफवाहों का बाजार बहुत गर्म रहा लेकिन फिर भी देशवासियों के मन को कोई हिला-डुला नहीं सका. जनता के इस सामर्थ्य को सत-सत नमन कारोबारियों को कैशलेस सुविधा की तरफ आकर्षित करने के मकसद से शुरू ‘डिजिधन व्यापार योजना’ के तहत वीकली ड्रा में व्यापारियों के लिए हर हफ्ते अधिकतम 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया है.
आज से शुरू होगी कैशलेस खरीददारी पर ईनाम की योजना। 15000 लोगों को 100 दिनों तक रोज 1000 रुपये का ईनाम मिलेगा
-आज चारों ओर कैशलेस पेमेंट और खरीददारी को लेकर लोगों के मन में उत्सुकता है
-कैशलेस माध्यमों से ग्राहकों को सामान देने वाले दुकानदारों को भी ईनाम मिलेगा. 3000 से ज्यादा की खरीददारी वालों को ईनाम नहीं मिलेगा.