BSEB मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में 72 फीसदी छात्र फेल
इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा में करीब 60 फीसदी विद्यार्थी फेल
परीक्षा से लेकर कॉपी जांच तक किए गए थे कई बदलाव
biharboard.ac.in पर छात्र देख सकते हैं रिजल्ट
BSEB ने मैट्रिक और इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. बड़े बदलाव की गवाह बने इस साल के परीक्षा परिणाम से ये साफ हो गया कि पूरी प्रक्रिया में कितनी कड़ाई बरती गई है. मैट्रिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा 2016 में शामिल 1,61,645 परीक्षार्थी में से महज 44,602 परीक्षार्थी यानि 27.59% ही पास हुए. इसी प्रकार इंटरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल परीक्षा 2016 में कुल 43,002 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें 17,384 परीक्षार्थी यानि 40.43% पास हुए हैं.
मैट्रिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा 2016 के परीक्षा परिणाम से जुड़े तथ्य:-
परीक्षार्थियों की संख्या- 1.61.645
छात्राओं की संख्या 26,668
पास परीक्षार्थी 26,668 छात्राएं और 17,934 छात्र
फेल परीक्षार्थी 71017 छात्राएं और 45,670 छात्र
पटना जिले में कुल 3,115 छात्राएँ मैट्रिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा में सम्मिलित हुई, जिसमें 794 छात्राएँ यानि 25.49% पास हुई. जिले में कुल 1,576 छात्रों में से 386 यानि 24.49% ही पास हो पाए.
इंटरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल परीक्षा 2016 के परीक्षा परिणाम से जुड़े तथ्य:-
परीक्षार्थियों की संख्या- 43,002
छात्राओं की संख्या 25,279
पास परीक्षार्थी 10,831 छात्राएं और 6,553 छात्र
फेल परीक्षार्थी 13,526 छात्राएं और 10,478 छात्र
पटना प्रमण्डल से परीक्षा में शामिल कुल 8411 परीक्षार्थियों में कुल 3874 परीक्षार्थी यानि 46.06% पास हुए, जिसमें 47.87 प्रतिशत छात्राएँ पास हुईं जबकि 43.17 प्रतिशत छात्र सफल हुए.
इस वर्ष कम्पार्टमेन्टल परीक्षा के आयोजन के क्रम में परीक्षा व्यवस्था के सभी स्तरों पर व्यापक बदलाव किया गया था. फॉर्म भरने की प्रक्रिया से लेकर परीक्षा के सभी स्तरों पर तकनीक का इस्तेमाल करते हुए कदाचार की संभावना को खत्म किया गया. मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट matricresult.bsebbihar.com पर जबकि इटर परीक्षा का रिजल्ट interresult.bsebbihar.com पर अपना रौल नंबर और रौल कोड डालकर देख सकते हैं. रिजल्ट के लिए लिंक समिति की वेबसाइट biharboard.ac.in पर दिया गया है.- आनंद किशोर, अध्यक्ष, BSEB