ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने रविचन्द्रन अश्विन
ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड पर भी किया कब्जा
राहुल द्रविड़ और सचिन के बाद तीसरे भारतीय क्रिकेटर
वर्ष 2016 चन्द लोगों के लिए कुछ ज्यादा ही खास रहा. उनमें से एक हैं भारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विन. इस साल अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत अश्विन को ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. इसके लिए अश्विन को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही टेस्ट मैचों में हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उन्हें ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए भी चुना गया है. बता दें कि अश्विन टेस्ट गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में टॉप पर हैं. अश्विन ने इस साल आठ टेस्ट मैचों में 15.39 की जबर्दस्त औसत से 48 विकेट हासिल किए हैं. हाल में संपन्न भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अश्विन ने 28 विकेट झटके. सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीतने वाले अश्विन तीसरे भारतीय हो गए हैं, इसके पहले साल 2004 में राहुल द्रविड़ और साल 2010 में सचिन तेंदुलकर को यह ट्रॉफी मिल चुकी है.
गुरुवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने यह घोषणा की. इसके अलावा पाकिस्तान के मिसबाह उल हक को ICC स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड, मराइस इरासमस को ICC अम्पायर ऑफ द ईयर, क्विंटन डी कॉक को वन डे क्रिकेटर ऑफ द ईयर और बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को ICC ऑफ द ईयर घोषित किया गया है.
एक नजर
आर अश्विन का टेस्ट करियर
टेस्ट रन विकेट सेंचुरी हाफ सेंचुरी हाइएस्ट स्कोर 5विकेट/इनिंग 10 विकेट/मैच बेस्ट बॉलिंग
44 1816 248 4 10 124 24 7 7/59