कांग्रेसियों को उधार में चाय देना बंद कर दिया- इंदर जोशी

By pnc Dec 22, 2016

मुंबई में कांग्रेस कार्यालय के पास चलाता है दुकान 

दो लाख का बकाया है कांग्रेस के पास




चार लाख में से अब तक मिले हैं सिर्फ दो लाख

इंदर नाम है उस चाय वाला का जिसकी चाय कांग्रेसी उधार में पीते हैं, इंदर अपने दो लाख रूपये के लिए कांग्रेस कार्यालय का दरवाजा खटखटा रहा है .इंदर का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के पास उसकी चाय के दो लाख रुपये उधार हैं. कांग्रेस पार्टी ने कई महीनों से उसके चाय के पैसे नहीं दिए हैं. इस वजह से अब हमने भी उन्हें उधारी चाय देना बंद कर दिया है. हालांकि इंदर को उम्मीद है कि उसे पैसे मिल जाएंगे. लेकिन, कब तक मिलेंगे उसे भी नहीं पता.

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने भी स्वीकार किया है कि उनकी पार्टी के पास चाय वाले के पैसे बकाये हैं. निरुपम के अनुसार, बकाया पैसे का मामला कुछ हफ्ते पहले मेरे संज्ञान में लाया गया था. पार्टी के एक अधिकारी की लापरवाही की वजह से ये पैसे बकाया हो गए. हमें उस चाय वाले को चार लाख रुपये देने थे, जिसमें से दो लाख रुपये दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि करीब चार महीने तक उसे पैसे नहीं दिए गए थे, लेकिन हम बहुत जल्द पूरे पैसे दे देंगे. आपको बताते चलें कि आजाद मैदान स्थित मुंबई विभागीय कांग्रेस कमेटी का दफ्तर है जिसे राजीव गांधी भवन नाम दिया गया है.इसके पीछे इंदर जोशी नाम का एक चाय वाला अपनी दुकान चलाता है. पार्टी अधिकारी और कार्यकर्ताओं के बीच इंदर की चाय को काफी पसंद किया जाता है. लेकिन वे पीते हैं उधारी ,चार लाख की चाय पीने के बाद अब लोग पैसे देने में आना कानी कर रहे हैं हालांकि संजय निरुपम ने उसे दो लाख रुपये दिलवा दिए हैं. चायवाला कहता है की नोटबंदी के बाद अब पैसे की किल्लत हो गई है लेकिन बकाया रकम का भुगतान नहीं हो रहा है इस लिए उसने अब कांग्रेसी लोगों को उधार में चाय देना बंद कर दिया है .

By pnc

Related Post