पिछले 42 दिनों से पढ़ाई छोड़ धरना दे रहे थे PHI छात्र
कोर्स का ड्यूरेशन कम करने का कर रहे थे विरोध
पटना के अशोक राजपथ स्थित पब्लिक हेल्थ इंस्टीट्यूट(PHI) में पिछले करीब डेढ़ महीने से जारी छात्रों का आन्दोलन आखिरकार मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव के साथ वार्ता के बाद समाप्त हो गया. ये छात्र अपने कोर्स का ड्यूरेशन घटाने का विरोध कर रहे थे. इनका कहना है कि अगर इनके चार वर्षीय थ्योरी और 6 महीने की इंटर्नशिप को कम कर दिया गया तो उनकी पढ़ाई का कोई मतलब नहीं रह जाएगा और वे सिंपल बैचलर बनकर रह जाएंगे और मेडिकल से जुड़ी इनकी पढ़ाई को कोई संस्थान महत्व नहीं देगा.
इधर पीएमसीएच प्रशासन से मंगलवार को छात्रों की बातचीत तो हुई लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला. पीएमसीएच प्राचार्य के साथ बातचीत में शामिल प्रतिनिधिमंडल के सदस्य अमित ने बताया कि PMCH के प्रिंसिपल ने कोर्स की अवधि साढ़े तीन साल करने का प्रस्ताव दिया है, जो उन्हें मंजूर नहीं है.
इसके बाद लाेक स्वास्थ्य संस्थान के छात्राें आलाेक तिवारी, अमित कुमार, जय प्रकाश कुमार ,बाबुधन, आशीष, माेना प्रसाद और मेघा ने स्वास्थ्य मंत्री आैर प्रधान सचिव (स्वास्थ्य ) सेे मुलाकात की. इस दौरान मंत्री ने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगाें काे पूरा किया जाएगा. लेकिन छात्रगण पहले पठन पाठन शुरू करें.
छात्राें ने मंत्री आैर प्रधान सचिव स्वास्थ्य के आश्वासन पर धरने काे समाप्त कर पठन पाठन शुरू करने का निर्णय लिया.