उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों में चुनाव कराए जाने की घोषणा आयोग जल्द ही कर सकता है .उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान जल्द ही किया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो चुनाव आयोग 22 दिसंबर के बाद कभी भी चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है. यूपी में सात चरणों में मतदान होगा. चुनाव आयोग इस संबंध में अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है.उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अगले वर्ष तक विधानसभा का गठन करना है.माना जा रहा है कि फरवरी के पहले हफ्ते में चुनाव का पहला चरण शुरू हो जायेगा. महीने के खत्म होते तक या मार्च के पहले सप्ताह में सातों चरण के मतदान खत्म होने की संभावना है. इसके बाद इसी महीने में चुनाव परिणाम की घोषणा की जा सकती है. चुनाव आयोग ने बोर्ड के परीक्षा के लिए तारीखों का एलान करने से यूपी बोर्ड को रोक दिया. संभव है कि चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद यूपी में बोर्ड की परीक्षा करायी जायेगी.