भोजपुर पुलिस ने रायफल के बट से छात्रों को पीटा

By pnc Dec 19, 2016

वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के प्री पीएचडी की परीक्षाफल में हुए धांधली के कारण उसे रद्द करने, भ्रष्टाचार में लिप्त जैन कॉलेज के प्राचार्य का इस्तीफा लेने और आज हुई पीजी की परीक्षा में कदाचार के कारण परीक्षा रद्द करने की मांग छात्र नेताओं को महंगा पड़ गया. अपनी मांगों को ले प्रतिकुलाधिपति लीलाचंद साहा का घेराव कर रहे एनएसयूआई के छात्रों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया. बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे से ही छात्रनेता कुलपति को बंधक बनाए हुए थे. करीब 7 घंटे तक बंधक बनाए रखने के बाद शाम 7 बजे के आसपास नवादा थाना के पुलिस टीम पहुंची. इसके बाद छात्रों से वार्ता हुई. मांग नहीं माने जाने पर छात्र वहीँ डटे रहे. तभी पुलिसकर्मियों से अपनी सुरक्षा में कुलपति को आवास तक पहुँचाया. इस दौरान गड्ढे में एक सिपाही अँधेरे के कारण गिर गया और इसी से गुस्साए पुलिस कर्मियों ने छात्रों और छात्र नेताओं पर लाठियाँ बरसा दी और जो छात्र मिले उन्हें रायफल के बट से बुरी तरह पीटा.

2fb7e76c-93af-48ed-a73a-8832da1d20c0 8f58411d-55a8-412f-913e-b4a43a6457be 54b78b38-0f38-43ba-ad57-219b101aee07 82b8f8d9-e9b0-42b7-8d40-516a5543c1c3 373e3bd1-f720-495b-8851-513f959ad9e3 868a01c6-6db3-4b03-8c73-acfb73654529 b1e7fedf-7f5f-405f-87c8-7d0ca6eb8fd9 bcd63cb4-3ff0-4233-ab93-2a90fe74b2d7 c016b979-9bc4-40c6-bae4-a07831c0c565 df900ab4-68bc-4fd7-a90c-ae25bfd4a3c0




इस दौरान गालियां देने के साथ पुलिस ने दर्जन भर छात्रों पर लाठियाँ चटकाई. छात्र नेताओं को पुलिस ने जमकर पीटा. करीब एक दर्जन छात्र घायल हो गए हैं.जिनका इलाज निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है. इस दौरान मीडियाकर्मियों को भी पुलिस ने नहीं बख्शा. मीडियाकर्मी बताने के बाद भी पुलिस ने उन्हें नहीं छोड़ा और उनके साथ भी मार पीट की. लाठी चार्ज की इस घटना के बाद छात्र पुरे गुस्से में हैं.

By pnc

Related Post