वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के प्री पीएचडी की परीक्षाफल में हुए धांधली के कारण उसे रद्द करने, भ्रष्टाचार में लिप्त जैन कॉलेज के प्राचार्य का इस्तीफा लेने और आज हुई पीजी की परीक्षा में कदाचार के कारण परीक्षा रद्द करने की मांग छात्र नेताओं को महंगा पड़ गया. अपनी मांगों को ले प्रतिकुलाधिपति लीलाचंद साहा का घेराव कर रहे एनएसयूआई के छात्रों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया. बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे से ही छात्रनेता कुलपति को बंधक बनाए हुए थे. करीब 7 घंटे तक बंधक बनाए रखने के बाद शाम 7 बजे के आसपास नवादा थाना के पुलिस टीम पहुंची. इसके बाद छात्रों से वार्ता हुई. मांग नहीं माने जाने पर छात्र वहीँ डटे रहे. तभी पुलिसकर्मियों से अपनी सुरक्षा में कुलपति को आवास तक पहुँचाया. इस दौरान गड्ढे में एक सिपाही अँधेरे के कारण गिर गया और इसी से गुस्साए पुलिस कर्मियों ने छात्रों और छात्र नेताओं पर लाठियाँ बरसा दी और जो छात्र मिले उन्हें रायफल के बट से बुरी तरह पीटा.
इस दौरान गालियां देने के साथ पुलिस ने दर्जन भर छात्रों पर लाठियाँ चटकाई. छात्र नेताओं को पुलिस ने जमकर पीटा. करीब एक दर्जन छात्र घायल हो गए हैं.जिनका इलाज निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है. इस दौरान मीडियाकर्मियों को भी पुलिस ने नहीं बख्शा. मीडियाकर्मी बताने के बाद भी पुलिस ने उन्हें नहीं छोड़ा और उनके साथ भी मार पीट की. लाठी चार्ज की इस घटना के बाद छात्र पुरे गुस्से में हैं.