‘अच्छे नस्ल के पशुओं का पालन करें, सरकार करेगी मदद’

By Amit Verma Dec 19, 2016

पटना के वेटनरी मैदान में पशुप्रदर्शनी सह पशुपालक गोष्ठी का आयोजन

अच्छे गाय पालने पर पैनाल की रिंकूदेवी को मिला पहला पुरस्कार




भैंस पालक का प्रथम पुरस्कार सोमनाथ शर्मा  

pnc-dairy-mela-23
????????????????????????????????????

पटना के फुलवारीशरीफ में पशुप्रदर्शनी सह पशुपालक गोष्ठी का आयोजन हुआ. वैशाली पाटिलपुत्र दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में कॉम्फेड की प्रबंध निदेशक सीमा त्रिपाठी ने कहा कि पशुपालक वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन करें. अच्छी नस्ल के पशुओं का पालन करें, इसके लिए सराकर कई तरह के अनुदान भी दे रही हैं. सीमा त्रिपाठी ने कहा कि किसान को चाहिए कि इस अनुदान का लाभ उठाते हुए किसान की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

????????????????????????????????????

रिपोर्ट- फुलवारी से अजीत

Related Post