दुनिया के टॉप 10 धनी देशों में भारत 7वें नंबर पर

By pnc Aug 24, 2016

images (4)भारत अब दुनिया के टॉप-10 धनी देशों से में एक देश बन गया है. लगभग 3.76 लाख अरब रुपए की व्यक्तिक संपदा के साथ देश सातवें स्थान पर है. न्यू वर्ल्ड वेल्थ की जारी सूची में अमेरिका सबसे ऊपर है. टॉप-10 धनी देशों में भारत का स्थान उसकी घनी आबादी के कारण हुआ है.ऑस्ट्रेलिया का सूची में स्थान इस दृष्टि से महत्वपूर्ण हो जाता है कि उसकी आबादी सिर्फ 2.2 करोड़ है. सूची में कनाडा (4,700 अरब डॉलर) आठवां , ऑस्ट्रेलिया (4,500 अरब डॉलर) नौवां और इटली (4,400 अरब डॉलर) का 10वां स्थान है.
सबसे अमीर 10 देश (आंकड़ा लाख अरब रु. में)
देश की व्यक्तिगत संपत्ति
1. अमेरिका -32.79, 2. चीन -11.67, 3.जापान 10.13, 4.ब्रिटेन- 6.17 , 5.जर्मनी -6.10, 6.फ्रांस -4.43, 7.भारत- 3.76 8. कनाडा -3.14, 9. ऑस्ट्रेलिया 3.01, 10. इटली 2.94
रिपोर्ट के अनुसार भारत अपनी बड़ी जनसंख्या के कारण इस क्लब में शामिल हो पाया है.भारत,ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने पिछले 12 माह में इटली को पीछे छोड़ा है. यह आंकड़ा व्यक्तिगत संपदा के आधार पर तैयार किया जाता है. इसमें सरकारी फंड को शामिल नहीं किया जाता.




By pnc

Related Post