बिहार और कश्मीर के कलाकारों के नाम रहा बिनाले का दूसरा दिन

By pnc Dec 18, 2016

फिल्म ए पेंटर ऑफ एलोक्वेंट साइलेंस: गणेश पाइन 

बिहार के नाम रहा बिनाले का दूसरा दिन




बोधगया बिनाले में रविवार का दिन बिहार और कश्मीर के कलाकारों के नाम रहा और कई महत्वपूर्ण लोगों की आवाजाही बनी रही. जानी-मानी सिने तारिका सारिका ने भी कलाकृतियों को देखा और सराहा. सारिका ने बाइस्कोप प्रदर्शनी की औपचारिक शुरुआत करते हुए कहा कि बोधगया बिनाले एक महत्वपूर्ण कला आयोजन है और लोगों को इसे देखना चाहिए. सारिका खासतौर पर बिहार की लोककला से प्रभावित दिखीं.

img_0816

img_0839

बिनाले के दूसरे दिन की शुरुआत हुई राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित बिहार के जाने-माने कलाकार अमेरश कुमार की प्रदर्श कला से. अमेरश ने बिनाले कैंपस में मिट्टी के चूल्हों से अपनी कलाकृति बनायी है. उन्होंने छठ व्रती के तौर पर ठेकुआ बनाया और उसे वहां मौजूद कलाकारों और कलाप्रेमियों को समर्पित किया. इस कड़ी में दूसरा प्रदर्शन परफॉर्मिग आर्ट में देश के सबसे बड़े नाम इंदर सलीम का था जिन्होंने कश्मीर व्यंजन बाजवान को पारंपरिक तरीके से कलाप्रेमियों के समक्ष परोसा.

rav_6428

कला पर गंभीर बहस भी एक अलग मुकाम पर दिखी. रविवार को दो अलग-अलग विषयों पर दो सत्रों में बातचीत की गयी. इसमें पहला सत्र पीस कॉन्फ्लिक्ट एंड आर्ट का था जिसमें देश के ख्यातिलब्ध कला चिंतक वाई एस एलोनी और डॉ. एस संतोष ने अपने-अपने विचार रखे. दूसरे सत्र में एग्जिबिशन, म्यूजियम एंड बिनाले विषय पर देश के जाने-माने कलाकार नानक गांगुली और कला लेखक विनोद भारद्वाज ने अपने विचार रखे. विनोद भारद्वाज ने बोधगया बिनाले को एक महत्वपूर्ण कला आयोजन बताते हुए कहा कि देश में यह पहला आयोजन है जिसमें हिन्दी भाषा को प्रमुखता दी गयी है.

rav_6821

रविवार को बिनाले में फिल्मों की क्यूरेटेड प्रदर्शनी की शुरुआत हुई. इसमें पहली फिल्म देश के वरिष्ठ कलाकार गणेश पाइन पर बनी फिल्म ए पेंटर ऑफ एलोक्वेंट साइलेंस: गणेश पाइन दिखायी गयी, जिसे बुद्धदेव दासगुप्ता ने बनायी थी. मिथिलांचल में प्रचलित लोकगाथा राजा सलहेस के किरदार पर बनी प्रवीण कुमार की फिल्म नैना-जोगिन भी कलाप्रेमियों को दिखायी गयी.

img_0868

rav_6477

rav_6480

बोधगया बिनाले में आज

बोधगया बिनाले में आज दो विषयों पर कलाप्रेमियों और कला विशेषज्ञों के बीच संवाद होगा जिसमें पहला विषय है नये दौर में कलाएं और दूसरा विषय है लुकिंग बैक एट हिस्ट्री थ्रू आर्ट. पहले सत्र की बातचीत में देश के प्रसिद्ध युवा कलाकार मनीष पुष्कले और जाने माने कलाकार एवं कला चिंतक अशोक भौमिक अपने विचार रखेंगे जबकि दूसरे सत्र में डॉ विजय चौधरी और डॉ अरविंद महाजन अपने-अपने विचार रखेंगे.

फिल्म प्रदर्शनी में आज जिन दो फिल्मों का प्रदर्शन होना है, उनमें पहली फिल्म एन इनसाइट व्यू ऑफ मंजूषा आर्ट है और दूसरी फिल्म फेसेज, द एनिग्मैटिक वर्ल्ड ऑफ हिम्मत शाह है जिसे जाने-माने कला लेखक विनोद भारद्वाज ने बनाया है.

 

By pnc

Related Post