नोट्रेडेम एकेडमी में पूर्ववर्ती छात्राओं का डांस, मस्ती और धूम

By pnc Dec 18, 2016
रेखा अग्रवाल सुपर एलुमिना एवं डॉ अतुल वर्मा मिस्टर सुपर एलुमुनस चुने गए  
पूर्ववर्ती  छात्राओं ,शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का मिलन समारोह
कोई मिल कर खुशी से झूम उठा ,तो किसी की आँखे भर आई 
वर्षों बाद मिला स्कूल में पढ़नेवालों का साथ 
सबने कहा पुराने दिन थे बेहतर 
कैट वाक् और डांस ने सबको किया मंत्रमुग्ध 
659df6f3-7bbd-4734-9b34-935f93656910 a4c32f1e-6d2f-43a2-a11b-3f5b8720be60 d36eda67-5c56-4fdb-af5d-84d90770bd9e f18150cb-9db5-4203-b28e-1bd2280bf939 unnamed-1 unnamed
 नोट्रेडेम एकेडमी  छात्र संघ के तत्वाधान में नोट्रेडेम एकेडमी  के  पूर्ववर्ती  छात्राओं  ,शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमे  करीब 100 पूर्ववर्ती  छात्राओं  ,शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया.  सचिव सना फहीम ने बताया की रैम्प वॉक के बाद 1986 बैच की रेखा अग्रवाल  को नोट्रेडम एकेडमी एलुमिना मिट 2016 की सुपर एलुमिना चुना गया जबकि 1988 बैच के डॉ अतुल वर्मा  को सुपर एलुमुनस  के लिए सेलेक्ट किया गया. दोनों विजेताओं को नोट्रेडम एकेडमी की प्रिंसिपल सिस्टर मेरी जेस्सी द्वारा  पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया. रंगारंग कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “सुपर पूर्ववर्ती छात्राओं ” का रैंप वॉक  था. पूर्ववर्ती छात्र -छात्राओं ,शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने एक दूसरे से मिलकर अपनी पुरानी  यादें साझा  करते हुए भावुक हो गए और एक दुसरे की वर्तमान गतिविधियों के बारे में जानकर रोमांचित भी होती रहे .  संघ की सचिव सना फहीम ने कार्यक्रम में शामिल होने आये पूर्ववर्ती छात्र -छात्राओं  ,शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का आभार जताते हुए कहा की इस कर्यक्रम का उद्देश्य यह है की पुराने और नए छात्रो के बीच आपसी सामंजस्य पैदा हो तथा सामाजिक गतिविधियों में बच्चे बढ़ चढ़कर भाग ले. साथ ही उन्होंने बताया की पूर्ववर्ती  -छात्रायें  ,शिक्षक एवं शिक्षिकाएं स्कूल के बेवसाईट से जुड़ने के लिए अपना पंजीयन भी करा सकते हैं.  कार्यक्रम में  नोट्रेडेम एकेडमी  स्कूल के लिए उसे लंबे समय तक समर्पित सेवा भाव के लिए हिंदी की सेवानिवृत शिक्षिका ,  रश्मि सिंह को  पूर्ववर्ती  छात्राओं की समिति द्वारा सम्मानित भी किया गया.
4b6eede9-ddd9-4fc7-a6dc-e29bc88319fd fa9a3506-597a-4666-a522-63d0e57fdfe7-1
      नोट्रेडेम एकेडमी की प्रॉविंसियल सुपीरियर सिस्टर मैरी बीना ने कहा की  यह कार्यक्रम  अपने पसंदीदा शिक्षकों और सहपाठियों को  फिर से एक साथ जुड़ने का एक अवसर देता है.  नोट्रेडेम एकेडमी  की प्रिंसिपल सिस्टर मेरी जेस्सी ने कहा पुराने और वर्तमान छात्र छात्राओं व शिक्षकों को विधालय के बाहर और भीतर की हो रही गतिविधियों से जुड़े रहने के लिए नोट्रेडेम एकेडमी  छात्र संघ एक बेहतर और सुखद अहसास कराने का अवसर दे रहा है. संघ  की अध्यक्षा  सुमन चौबे ने बताया की संघ चालू कैलेंडर वर्ष में छात्र छात्राओं  शिक्षकों, बहनों और कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर, कैरियर परामर्श सत्र सहित अन्य गतिविधियों की एक श्रृंखला का भी आयोजन करेगा  कार्यक्रम में  मिनी शर्मा (कोषाध्यक्ष), मनीषा तिवारी (संयुक्त कोषाध्यक्ष) समेत स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ ही अन्य कर्मचारीगण भी मौजूद रहे.
रिपोर्ट -पटना से अजीत कुमार 
तस्वीरों में कुछ पल 
 unnamed-2 unnamed-3 unnamed-4 unnamed-5 unnamed-7
28d69151-4ebc-4b86-822d-a49f5c82f983

By pnc

Related Post