राजधानी पटना और आस पास के इलाकों में जन्माष्टमी की तैयारी की धूम है. कहीं भगवान कृष्ण के लिए झूले बिक रहे हैं तो कही दही हांडी का आयोजन किया जा रहा है. कई जगहों पर मूर्ति स्थापना भी की जा रही है. राजधानी के इस्कॉन मंदिर में भी इस बार जन्माष्टमी धूमधाम से मनाये जाने की तैयारी है. बाल गोपाल बने बच्चे भी कई स्कूलों में नजर आये. हाथों में बांसुरी और सिर पे मोर पंख. बच्चों में जन्माष्टमी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. पंडित उमेश कुमार मिश्र ने बताया कि 24 अगस्त को रात 10:17 मिनट से ही अष्टमी लग जाएगी लेकिन व्रत रखने का अच्छा दिन गुरूवार को ही है इसलिए इच्छुक जातक इसी दिन को व्रत रखें. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इस बार रोहिणी नक्षत्र लग रहा है इसलिए निशिता पूजा का सर्वोत्तम समय मध्यरात्रि यानी कि 12 बजे से लेकर 12:45 बजे तक है. 25 अगस्त को गोकुल जन्माष्टमी मनायी जाएगी.इस दिन रोहिणी नक्षत्र लग रहा है जिसके कारण इस साल लड्डू गोपाल का जन्मदिवस बहुत ज्यादा ही खास हो गया है.
इस जन्माष्टमी आपके कान्हा करेंगे धमाल.
आप हमें जन्माष्टमी से जुड़ी तस्वीरें भेज सकते हैं.
शेयर करें उनकी तस्वीर हमारे संग
[email protected] पर. भेजिए तस्वीर और पूरी जानकारी