पटना।। पटना में स्कूली बच्चों की छुट्टियां फिर बढ़ गई हैं. डीएम के आदेश के मुताबिक वर्ग-8 तक की कक्षाएं 18 जनवरी तक बंद रहेंगी. सभी आंगनबाड़ी, सरकारी और निजी स्कूलों समेत आठवीं कक्षा तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए ये आदेश जारी किया गया है. जबकि 8 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियाँ पूर्वाहन 09.00 बजे से अपराह्न 03.30 बजे के बीच संचालित की जा सकती हैं. बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रहेगा.
ठंड और कम तापमान की वजह से पटना डीएम ने यह आदेश जारी किया है.
pncb