भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के 100 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित 05 दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप
* खेलमंत्री सुरेन्द्र मेहता ने किया महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का उद्घाटन
मोइनुलहक स्टेडियम में हो रहा है आयोजन
पटना/ शनिवार को पटना के मोइनुलहक स्टेडियम में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के 100 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित 05 दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का उद्घाटन बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव जी, भाजपा नेता मनीष कश्यप एवं भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने संयुक्त रूप से किया. सर्वप्रथम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर तत्पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.
पहले दिन खेले गए मुकावलों में टीम पिंक और टीम नार्थ ने जीत हासिल की. उक्त अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल बिहार सरकार के खेल मंत्री श्री सुरेन्द्र मेहता ने कहा कि विगत 5 वर्षों से श्रद्धेय अटल जी के जयंती पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रही है. श्रद्धेय अटल जी सदैव समाज के सभी वर्ग के उत्थान के लिए प्रयासरत रहते थे, जयंती पर इस प्रकार के आयोजन से बिहार के महिला खिलाड़ियों का मनोवल बढ़ेगा और वो बिहार का नाम रौशन करेंगी.
उक्त अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी महिलाओं को समाज के मुख्य धारा में लाने एवं उन्हें उनका अधिकार दिलाने हेतु सदैव कार्यरत थे उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ सदैव बिहार के खिलाड़ियों के हित में कार्य करती है एवं बिहार के खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने हेतु महापुरुषों के जयंती एवं पुण्य तिथि पर विभिन्न खेलों का आयोजन करते रहती है.
उक्त अवसर पर सह संयोजक राजीव रंजन यादव, मुकेश पासवान, जे पी मेहता, धीरेंद्र सिन्हा, विकास कुमार गोल्डी, प्रवक्ता आनंद सिन्हा, विकास सिंह, सुमीत झा, सुमीत शर्मा, निलेश दत्त तिवारी, अजय मुन्ना, मोहित श्रीवास्तव, डॉ रवि, डॉ श्वेता, कंचन, रेनू कुमारी, कुंदन कुमार, बिपुल सिंह सहित सभी पदाधिकारी मौजुद थे.
संक्षिप्त स्कोर
टीम पिंक : 20 ओवर में 3 विकेट पर 180 रन, याशिता सिंह 109, आर्या सेठ 29, प्राची सिंह नाबाद 21, रिद्धि कुमारी नाबाद 4, अतिरिक्त 16, कहकशां 1/25, रन आउट-2
टीम बिहार येलो 20 ओवर में 4 विकेट पर 126 रन, सना कुमारी 9, सुनीक्षा वाल्श 10, खुशबू कुमारी नाबाद 30, दीपा यादव 19, अदिति राय 25, कहकशां नाबाद 7, अतिरिकत 26, आर्या सेठ 1/21, प्राची कुमारी 1/15, सिद्धि कुमारी 1/23
दूसरा मैच
दूसरा मैच टीम नार्थ बनाम साउथ खेला गया जिसमें टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए टीम नार्थ ने 15 ओवर में 1 विकेट पर 154 रन बनाये. श्रुति गुप्ता ने 68, तान्या रैना ने 56 रन की पारी खेली. जवाब में टीम साउथ की टीम 15 ओवर में 6 विकेट पर 105 रन ही बना सकी. हर्षिता भारद्वाज ने 30 रन बनाये. विजेता टीम श्रुति गुप्ता को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
संक्षिप्त स्कोर
टीम नार्थ: 15 ओवर में 1 विकेट पर 154 रन, विशालाक्षी 20, श्रुति गुप्ता नाबाद 68, तान्या रैना नाबाद 56, अतिरिक्त 10, प्रियंका कुमारी 1/24
टीम साउथ 15 ओवर में 6 विकेट पर 105 रन, हर्षिता भारद्वाज 30, मुस्कान 27, आंचल कुमारी 15, अतिरिक्त 27, शिल्पी कुमारी 1/34, नवीन 2/10, सौम्या अखौरी 2/29
खेल संवाददाता,पटना