रामकृष्ण नगर सर्विस लेन सड़क बदहाल, ठंड के मौसम में भी सड़क पर झील का नजारा

फुलवारी शरीफ, अजित।। राजधानी पटना के राम कृष्ण नगर के पास सर्विस लिंक़ सड़क की हालत अत्यंत ही जर्जर है. स्थानीय सर्विस लेन सड़क पर ठंड के मौसम में तीन से चार फीट पानी जमा है जहां झील का नजारा बना हुआ है. इस सड़क से लोगों को आने जाने में काफी फजीहत उठानी पड़ रही है. मीठापुर न्यू बायपास अनीसाबाद नेशनल हाईवे 30 के दक्षिण तरफ रामकृष्ण नगर ढेलवा भूपतिपुर एवं सोरंगपुर आने जाने वाले नागरिकों को सर्विस लेन में जमा पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है. यहां कई माह पहले भी सर्विस लेन सड़क की मरम्मत हुई थी लेकिन कुछ ही दिनों में सड़क गड्ढों में तब्दील हो गया और इन गढ़ों में नाला का पानी भरा हुआ है.

बाईपास पर सड़क पर लंबा जाम लगने की स्थिति में लोग इस सर्विस लेन की सड़क से आवा जाही करते थे लेकिन उन्हें भी यह सहूलियत अब नहीं मिल पा रहा है. स्थानीय दुकानदारों और लोगों का कहना है कि कई बार विभाग के लोगों को स्थानीय वार्ड पार्षद स्थानीय विधायक सांसद को इस जर्जर सड़क के मरम्मत करने को लेकर कहा गया लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रहा है.




लोगों का कहना है कि बाईपास सड़क पर दोनों तरफ सर्विस प्लेन का निर्माण ही लोगों की सहूलियत को देखते हुए कराया गया था लेकिन सर्विस लेन हर कुछ महीने बाद जर्जर हो जाता है. यहां के ठेकेदार घटिया निर्माण घटिया सामग्री का उपयोग करके सर्विस लेन की मरम्मत करते हैं जिसे चंद दिनों में ही सड़क उखड़ कर खराब हो जाती है.

pncb

Related Post