शादी की नीयत से शुभम को किया गया था 3 दिन पहले अगवा
फुलवारी शरीफ.अजित।। पटना के गौरीचक थाना इलाके के महद्दी पुर का रहने वाला शुभम कुमार अपने चचेरे भाई की बारात में शामिल होने बख्तियारपुर के चंपानगर गया था जहां से शादी के लिए कुछ लोगों ने उसे अगवा कर लिया जिसको अभी 3 दिन बाद भी पुलिस बरामद नहीं कर पाई है. बदमाशों ने एक कमरे में बंद कर जबरन उसकी शादी एक लड़की से करवा दिया और लड़की को शुभम के घर भेज दिया. हालांकि लड़की के साथ शुभम को नहीं भेजा गया था. इसके बाद शुभम के घर वाले लड़की को वापस कर दिए और अपने पुत्र की बारामदगी के लिए थाना पुलिस के पास पहुंचकर गुहार लगाने लगे. शुभम के परिवार वालों को कहना है कि जिन लोगों ने उनका बेटा को अगवा कर जबरन शादी कराई है उन लोगों को कई वर्षों पहले 12 लाख का कर्ज दिया था और अब वह लोग कर्ज लौटाने के वजह ही उनके बेटे को अगवा कर रिश्तेदार लड़की के साथ शादी करवा दिया.
इस मामले में गौरीचक़ थाना में कई लोगों को नाम जद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. शुभम के घरवालों का कहना है कि शुभम को बारात से अगवा कर जब उसकी शादी कराई गई तो उसे खोजते हुए उसके पास पहुंचे तब वह एक कमरे में बंद था. खिड़की में ग्रिल लगा हुआ था जहां से उसने बताया कि उसकी जबरन शादी कर दी गई है. हालांकि लड़के से उसके परिवार वालों को मिलने नहीं दिया गया और भगा दिया गया इसके बाद यह लोग बख्तियारपुर थाना पहुंच गए. बख्तियारपुर थाना पुलिस ने लड़के वालों को मदद नहीं की तब यह लोग गौरीचक थाना पहुंचे. परिवार वाले परेशान है कि अब पुलिस आगे केवल छापामारी करने की बात कर रही है आखिर उसका बेटा किस हाल में कहां रखा गया है इसका जल्द से जल्द पता लगाकर बरामद करें. परिवार वालों का कहना है कि जबरन कराई गई शादी को वह लोग स्वीकार नहीं करेंगे.
गौरीचक थाना अध्यक्ष का कहना है कि लगातार शुभम की बरामदगी के लिए छापेमारी हो रही है. पुलिस का यह यह भी कहना है कि मामले में प्रेम प्रसंग का मामला भी हो सकता है. हर पहलुओं पर पुलिस टीम तहकीकात करते हुए शुभम को बरामद करने के लिए पटना गौरीचक बख्तियारपुर और आसपास के कई इलाकों में ताबड़तोड़ छापामारी अभियान चला रही है.