रेलवे क्रॉसिंग के पश्चिम लगा ट्रांसफार्मर फटा, दो महिला और एक बच्ची बुरी तरह जख्मी
63 केवी का ट्रांसफार्मर जॉइंट पर से ही फट गया
फुलवारी शरीफ,अजित।। पटना सुरक्षा बांध पुनपुन रेलवे क्रॉसिंग के पश्चिम स्थित एक 63 केवी का ट्रांसफार्मर सोमवार की सुबह अचानक फट गया. हादसे के वक्त वहां से गुजर रही दो महिला और एक बच्चे बुरी तरह गर्म तेल के चपेट में आकर झुलस गए. ट्रांसफार्मर फटते ही निकले गर्म तेल के छिंटे से महिला बुरी तरह जल गई और वहां आग लग गया. घायलों में यशोदा देवी उम्र करीब 48 वर्ष पति स्वर्गीय राम परीक्षण राम
सरीता देवी उम्र करीब 32 वर्ष पति मुन्ना दास, अमृता कुमारी पिता राजेश कुमार; सभी ग्राम बघपुर पुनपुन सुरक्षा बांध निवासी हैं. घायल दोनों महिलाएं और बच्ची एक ही परिवार की हैं.
अति व्यस्ततम रास्ते से गुजर रहे एक साथ दो महिला और एक बच्ची के शरीर में आग लगा देख वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने किसी तरह कपड़ा लपेटकर तीनों घायलों के शरीर को ढंका बचाया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
मौके पर सूचना मिलते ही पहुंची फायर ब्रिगेड बिजली विभाग और स्थानीय थाना पुलिस की टीम ने किसी तरह ट्रांसफार्मर में लगी आग को बुझाया. ग्राम सकरैचा के रहने वाले सुजीत कुमार सिंह ने बताया की हमलोग भी काफी दूर से तार तान कर बोरिंग चलाते है. बार बार बिजली एस डी ओ को आवेदन देने पर भी समस्या का समाधान नहीं किया गया. विधुत विभाग के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के द्वारा एस डी ओ को कहे जाने पर भी आज तक पोल तार नहीं बिछाया गया है. वहीं सलारपुर दरगाह के पास बिजली का पोल टुटा हुआ है और तार भूमी पर गिरा हुआ है. बिजली विभाग के उदासीनता के कारण कभी भी कोई भी अप्रिय दुर्घटना हो सकती है.
एसडीओ बिजली विभाग ने बताया कि 63 केवी का ट्रांसफार्मर फटने से तीन लोग घायल हुए हैं. ट्रांसफार्मर फटने की घटना की जांच की जा रही है. और वहां नया ट्रांसफार्मर भेजा जा रहा है.