सक्षमता 2 में 81.42% कैंडिडेट पास, तीसरी परीक्षा दिसंबर में

पटना।। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सक्षमता 2 का रिजल्ट जारी कर दिया है. सक्षमता दो का रिजल्ट बीएसईबी की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इस परीक्षा में 81.42% अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

बिहार बोर्ड ने कक्षा 1-5, कक्षा 6-8, कक्षा 9-10 एवं कक्षा 11-12 में कार्यरत स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए आयोजित सक्षमता परीक्षा (CTT), 2024 (द्वितीय) का परीक्षाफल जारी किया, जिसे वेबसाइट https://www.bsebsakshamta.com पर देखा जा सकता है. परीक्षाफल उक्त वेबसाइट के रिजल्ट लिंक पर उपलब्ध रहेगा, जिसे संबंधित शिक्षक अपना Application No. एवं जन्म तिथि (dd-mm-yyyy) अंकित कर देख सकेंगे.




समिति द्वारा दिनांक 23.08.2024 से 26.08.2024 के बीच आयोजित सक्षमता परीक्षा, 2024 (द्वितीय) में कुल 80,713 शिक्षक अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे, जिनमें 65,716 शिक्षक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इस प्रकार इस परीक्षा में उत्तीर्ण शिक्षकों का उत्तीर्णता प्रतिशत 81.42% है.

वर्गवार कक्षा 1-5 के 67,358 शिक्षक अभ्यर्थी सक्षमता परीक्षा, 2024 (द्वितीय) में सम्मिलित हुए, जिसमें 54,840 शिक्षक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इस प्रकार कक्षा 1-5 में उत्तीर्णता प्रतिशत 81.42% है. इसी प्रकार कक्षा 6-8 के 8,232 शिक्षक अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिसमें 6,702 शिक्षक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इस प्रकार कक्षा 6-8 में उत्तीर्णता प्रतिशत 81.41% है. कक्षा 9-10 की परीक्षा में कुल 4,032 शिक्षक अभ्यर्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 3.395 शिक्षक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इस प्रकार कक्षा 9-10 में उत्तीर्णता प्रतिशत 84.20% है. कक्षा 11-12 के लिए आयोजित सक्षमता परीक्षा, 2024 (द्वितीय) में कुल 1,091 शिक्षक अभ्यर्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 779 शिक्षक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इस प्रकार कक्षा 11-12 में उत्तीर्णता प्रतिशत 71.40% है.

सक्षमता परीक्षा फेज-3 के लिए 26 से 31 दिसंबर के बीच परीक्षा होगी. 25 नवंबर को विज्ञापन जारी किया जाएगा. STET परीक्षा का रिजल्ट अगले हफ्ते जारी किया जाएगा.

pncb

Related Post