पटना।। बिहार के तिरहुत स्नातक MLC सीट पर चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल के अनुसार चुनाव 5 दिसंबर को होगा जिसके लिए 11 नवंबर से नॉमिनेशन शुरू होगा. 18 नवंबर तक प्रत्याशी नामांकन करेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 19 नवंबर को होगी. प्रत्याशी 21 नवंबर तक अपना नॉमिनेशन वापस ले सकेंगे. चुनाव आयोग ने 9 दिसंबर को काउंटिंग की तारीख रखी है. 5 दिसंबर को मतदान सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा. स्नातक MLC का शेड्यूल जारी होते ही तिरहुत लेजिसलेटिव काउंसिल क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है.
आपको बता दें कि देवेश चंद्र ठाकुर के रिजाइन करने से तिरहुत स्नातक निर्वाचन MLC पद खाली हुआ है. देवेश ठाकुर सीतामढ़ी से सांसद निर्वाचित हुए हैं. देवेश चंद्र ठाकुर का कार्यकाल 16 नवंबर 2026 तक था. जदयू ने इस सीट से युवा चेहरा अभिषेक झा को मौका दिया है. वहीं जनसुराज ने तेजतर्रार शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी को अपना उम्मीदवार बनाया है.
pncb