हेड टीचर और हेडमास्टर का रिजल्ट जारी

बिहार लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार देर शाम प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. 45452 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा में कुल 42921 शिक्षक पास हुए हैं. इसमें प्राथमिक विद्यालयों के लिए 36947 शिक्षक सफल हुए हैं जबकि उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के लिए 5971 शिक्षक सफल हुए हैं.

आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर शिक्षक अभ्यर्थी परिणाम देख सकते हैं. प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक के पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 28 और 29 जून को हुआ था जिसमें करीब 1.50 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. प्रधान शिक्षक के लिए पहले 40247 पदों पर वैकेंसी निकली थी, लेकिन आरक्षण में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद बदलाव के कारण वैकेंसी की संख्या घटकर 39391 हो गई थी और प्रधानाध्यापक के लिए वैकेंसी की संख्या 6061 हो गई थी. परीक्षा में सम्मिलित सभी अभ्यर्थी वही थे जिनके पास उक्त श्रेणी के विद्यालयों में 8 वर्ष पढ़ने का शैक्षणिक अनुभव था. उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रिंसिपल के लिए अनारक्षित वर्ग के लिए 1340 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 576, अनुसूचित जाति के लिए 1283, अनुसूचित जनजाति के लिए 128, अति पिछड़ा वर्ग 1595, पिछड़ा वर्ग के लिए 1139 पद शामिल हैं.




हेड टीचर और हेड मास्टर को मिलेगा इतना वेतन

प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षक को 45000 रुपए से अधिक वेतन और अन्य भत्ता मिलेगा, वहीं उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक को करीब 60000 रुपए से अधिक मिलेंगे.

सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों की संख्या पर भी पड़ेगा असर

इस रिजल्ट का सीधा असर सक्षमता वन पास शिक्षकों की संख्या पर भी पड़ेगा. इस बारे में एक वरिष्ठ शिक्षक पप्पू कुमार ने बताया कि सक्षमता वन में उत्तीर्ण लगभग एक लाख सत्तासी हजार शिक्षकों में से हजारों ऐसे शिक्षक भी हैं जिन्होंने हेड टीचर और हेडमास्टर की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है. ऐसे में अगर ये शिक्षक हेड टीचर या हेडमास्टर के तौर पर ज्वायन करते हैं तो सक्षमता वन पास शिक्षकों की संख्या कम हो जाएगी और इसका असर उनकी पोस्टिंग पर भी पड़ेगा क्योंकि तब शिक्षा विभाग के पास ज्यादा संख्या में विशिष्ट शिक्षक के पोस्ट उपलब्ध होंगे. जाहिर तौर पर विशिष्ट शिक्षकों को मनचाही पोस्टिंग में भी इसका सीधा लाभ मिल सकता है.

pncb

Related Post