बीआईटी पटना के दूसरे दिन रोमांचक उत्सव ने मचाई धूम

By Pnc Desk Oct 27, 2024 #Bit Patna #Technica 2024

फुलवारी शरीफ़, अजित : बीआईटी पटना के तकनीकी और सांस्कृतिक उत्सव टेक्निका 2024′ का दूसरा दिन 27 अक्टूबर को बड़ी धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह के सत्र में तकनीकी इवेंट्स के साथ हुई, जहाँ छात्रों ने अपनी तकनीकी कुशलताओं का प्रदर्शन किया.

टेक्निका 2024 के दूसरे दिन ने तकनीकी और सांस्कृतिक उत्सवों के संगम को बखूबी दर्शाया. प्रतिभागियों ने अपने जोश और कला का प्रदर्शन करते हुए यह साबित किया कि बीआईटी पटना के छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है.फैशन इस्टा ने मंच को रोशनी से भर दिया, जहाँ प्रतिभागियों ने फैशन की दुनिया के नए रुझानों को प्रदर्शित किया. रंग-बिरंगे परिधानों और आत्मविश्वास के साथ रैंप पर चलते हुए छात्रों ने जजेस और दर्शकों को प्रभावित किया.




सुबह के समय में मतलब वर्कशॉपऔर मल्टीज़म सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने सॉफ्टवेयर के माध्यम से नए-नए कौशल सीखे और अपने तकनीकी ज्ञान को निखारा.इसके बाद ब्रिज द गैप नामक प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने ब्रिज डिजाइन और निर्माण की चुनौती में भाग लिया. इसके बाद रोबोवार का आयोजन हुआ, जिसमें रोबोट्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. प्रतिभागियों ने अपने बनाए रोबोट्स से ताकत और तकनीक का परिचय दिया, जिसे देखकर दर्शक काफी उत्साहित हुए.

दोपहर के बाद, टेक्निका का सांस्कृतिक सत्र शुरू हुआ जिसमें कई प्रतिष्ठित क्षेत्रों के जजेस को आमंत्रित किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत म्यूजिकल मार्वल से हुई, जिसमें छात्रों ने संगीत के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया. इसके बाद एकांकी में विभिन्न नाट्य प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिसमें सामाजिक और सांस्कृतिक संदेशों का समावेश था. एक्सबेरन्स कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने नृत्य के माध्यम से अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया. इसके साथ ही, राग अनलेश्ड ने दर्शकों को भारतीय शास्त्रीय संगीत की धुनों में सराबोर कर दिया.

pncb

Related Post