मुन्ना शुक्ला समेत दो को सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा

बिहार के पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की हत्या मामले में पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने फैसला सुनाया है. हालांकि पूर्व सांसद सूरजभान सिंह और राजन तिवारी की रिहाई बरकरार रहेगी.
बता दें कि वर्ष 2014 में पटना हाईकोर्ट ने इस मामले में 8 आरोपियों को बरी कर दिया था लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने मुन्ना शुक्ला और मंटू शुक्ला को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है. इन दोनों के अलावा बाकी 6 आरोपियों को बरी कर दिया गया है.

बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट से सजा पाने वाले 55 वर्षीय मुन्ना शुक्ला वैशाली जिले के लालगंज विधानसभा से विधायक रहे हैं. हालिया लोकसभा चुनाव में उन्होंने आरजेडी के टिकट पर वैशाली से इलेक्शन लड़ा था.




pncb

Related Post