बिहार समेत कोलकाता और झारखण्ड में बुधवार को अपराह्न् 4.09 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गए.स्थानीय समय के मुताबिक शाम चार बज कर सात मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गए. जिसका केंद्र म्यांमार में था.भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.8 मापी गई है.
patnanow के दफ्तर में कर्मचारियों ने भूकंप के झटके महसूस किए. पटना वाणिज्य महाविद्यालय के छात्र ओमकार रमण ने फोन पर बताया कि जब वे बोरिंग रोड जा रहे थे तो उन्होंने झटके महसूस किये.सड़क पर भी लोगों ने झटके महसूस किये.बोरिंग रोड से मानव ने बताया कि भूकंप के झटके के बाद लोगों में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.लोग अपने दफ्तर और घरों को छोड़ कर सड़कों पर निकल आये.जहानाबाद से उमंग ने बताया कि घर की छत पर मैं खेल रहा था तब झटका आने लगा.सब लोग चिल्लाने लगे कि भूकंप आया है. फिलहाल कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.