नये चीफ सेक्रेटरी की नियुक्ति के साथ कई विभागों में फेरबदल

पटना।। बिहार में नए मुख्य सचिव की नियुक्ति के साथ ही कई विभागों में फेरबदल सरकार ने किया है. सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल को जल संसाधन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. प्रेम सिंह मीणा को समाज कल्याण विभाग से स्थानांतरित करते हुए मगध प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त गोपाल मीणा को सारण प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है.

स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह को वाणिज्य कर विभाग का सचिव बनाया गया है. राजस्व विभाग के सचिव जय सिंह को वित्त विभाग के संसाधन सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. कला संस्कृति विभाग में पदस्थापित अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर अब समाज कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव होगी. हरजोत कौर के पास बिहार राज्य महिला एवं बाल विकास निगम का भी अतिरिक्त प्रभार होगा. प्रतिमा एस वर्मा को आयुक्त वाणिज्य कर विभाग से स्थानांतरित कर दिया गया है. अब प्रतिमा एस वर्मा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव का पद संभालेंगी. सारण प्रमंडल के आयुक्त एम सरवणन अब तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त होंगे. पंकज कुमार पाल को ग्रामीण विकास विभाग से स्थानांतरित करते हुए सचिव ऊर्जा विभाग बनाया गया है.
लोकेश कुमार सिंह, सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग को स्थानांतरित करते हुए वित्त विभाग के सचिव के तौर पर पदस्थापित किया गया है. कुंदन कुमार को स्थानिक आयुक्त बिहार भवन से स्थानांतरित करते हुए प्रबंध निदेशक बियाडा बनाया गया है.




कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल को परिवहन के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है. नगर विकास विभाग की सचिव डॉ आशिमा जैन को परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव को सहकारिता विभाग से ट्रांसफर करते हुए कृषि विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है

pncb

Related Post