इंसानों के साथ जानवरों का भी हो रहा बुरा हाल
ठंड के कारण 14 फीट के अजगर की मौत
कड़ाके की ठंड ने इंसानों के साथ जानवरों की भी जीना मुहाल कर दिया है. पटना के फुलवारीशरीफ में हाइड्रोलिक परिसर में सोमवार की सुबह विशालकाय अजगर को देखकर लोग चौंक गए. लेकिन बाद में पता चला कि अजगर की मौत हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक सुबह जब स्थानीय ग्रामीण घर से बहार दिनचर्या के लिए निकले तो हाइड्रोलिक परिसर के सामने सड़क के पास करीब 14 फीट लंबा सांप दिखा. इसकी कानों कान जानकारी स्थानीय लोगों को मिली . इसे देखने के लिए भारी भीड़ देखते-देखते जमा हो गयी . पहली बार काफी लम्बा सांप देख कर, स्थानीय लोगों के लिए दिन भर चर्चा का विषय बना रहा . स्थानीय लोगों का कहना है कि काफी ठंड की वजह से सांप मर गया.
रिपोर्ट- फुलवारी से अजीत