पटना।। पटना में दो दिन की बारिश ने एक बार फिर नगर निगम की पोल खोल दी है. तमाम मंत्रियों के आवास के साथ राजेंद्र नगर और कंकड़बाग के अलावा पाटलिपुत्र और अन्य इलाकों में बारिश की वजह से भीषण जल जमाव हो गया. इसने नगर निगम की तैयारी की पूरी पोल खोल कर रख दी.
शनिवार को हुई भारी बारिश ने राजधानी पटना में नगर निगम की पोल खोल दी. कई इलाके जलमग्न हो गये. जिसके बाद नगर विकास विभाग की नींद खुली और मंत्री नितिन नवीन ने विभाग के अधिकारियों की इमरजेंसी बैठक बुलाई. बैठक में नितिन नवीन ने लापरवाही को लेकर अधिकारियों को खरी-खरी तो सुनाई ही, सितंबर तक सबकी छुट्टी कैंसिल कर दीं.
बैठक में दीघा विधायक संजीव चौरसिया, पटना मेयर सीता साहू, डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर और BUIDCO के MD समेत सभी अंचल के कार्यपालक अभियंता मौजूद रहे. बैठक में मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि उनके विभाग में लापरवाही की जगह नहीं है. नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने निर्देश दिया.
उन्होंने जलजमाव वाले इलाकों में सुपर सकर लगाकर पानी निकलवाने का आदेश भी दिया. बैठक के दौरान मंत्री ने कंकड़बाग, पुनाइचक, पाटलिपुत्रा कॉलोनी, गोसाईं टोला, गांधी मैदान समेत अन्य इलाकों में जलजमाव और जल निकासी की स्थिति की जानकारी ली.
बाद में वे पाटलिपुत्र के गोसाईं टोला पहुंचे और वहां का जायजा लिया.
pncb