बेला रेल फैक्ट्री के दस साल पूरे

सारण जिले के दरियापुर में स्थित बेला रेल चक्का कारखाना शुरू हुए 10 साल हो चुके हैं. 1 अगस्त 2014 को इसकी शुरुआत हुई थी. 10 साल में इस रेल कारखाना ने 2 लाख से ज्यादा रेल चक्का का निर्माण किया है.

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि भारतीय रेलवे में पहियों की मांग पूरा करने के लिए सारण के दरियापुर में बेला रेल चक्का कारखाने की स्थापना की गई थी. इसके निर्माण पर लगभग 1640 करोड़ की लागत आई थी.




उन्होंने बताया कि 1 अगस्त 2014 से चक्के का उत्पादन शुरू हुआ. 10 साल में इस कारखाने में 216000 से ज्यादा पहियों का निर्माण किया गया है सरस्वती चंद्र ने बताया कि इस फैक्ट्री की क्षमता हर साल एक लाख पहिया उत्पादन करने की है.

pncb

By dnv md

Related Post