सुखदेव बाबू के लिए जन-सम्मान समारोह का आयोजन

By dnv md Aug 4, 2024 #Sukhdev Singh

यूनिसेफ द्वारा स्थायी सहयोगी सदस्य नियुक्त किए जाने पर समाजसेवी का सम्मान समारोह

“जूता फटे तो फटे-लेकिन किताब और कॉपी न फटे” का संकल्प




पटना, अजित. पटना जिले के संपतचक प्रखंड अंतर्गत एकतापुरम (भोगीपुर) मे निर्माणाधीन अपार्टमेंट छत्रपति शिवाजी ग्रींस परिसर अवस्थित माता सुमित्रा देवी कॉमर्शियल फ्लोर (सभागार) मे आज जन-सम्मान समारोह का संपन्न हुआ.

इसका आयोजन (संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष) यूनिसेफ द्वारा ईलाके के चर्चित व सक्रिय वयोवृद्ध समाजसेवी अवकाश प्राप्त सफल किसान व पशुपालक सुखदेव सिंह उर्फ सुखदेव बाबू (95 वर्षीय) को स्थायी सहयोगी सदस्य नियुक्त किए जाने के पश्चात क्षेत्र के स्थानीय लोगो द्वारा किया गया.


समारोह शुभारंभ के पहले पूर्व विधायक अरुण मांझी, रॉकी कुमार एवं अन्य उपस्थित अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से देश की प्रथम महिला शिक्षिका, महान चिंतक एवं समाज सुधारक “माता सावित्रीबाई फुले पुस्तकालय” (ब्लाॅक- सी) में उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया.
“जुता और पोशाक फटे तो फटे-लेकिन किताब और कॉपी नहीं फटना चाहिए” के संकल्पों के साथ जन-सम्मान समारोह मे ईलाके के भारी संख्या मे बुजुर्ग, महिलायें एवं स्कूली बालक-बालिकाओं समेत नौजवान व बच्चे भी उपस्थित रहे और सभी ने सुखदेव बाबू को समाज का बहुमूल्य धरोहर एवं अपना अभिभावक बताया और कहा कि हमलोग हमेशा इनके ऋणी रहेंगे एवं इनकी स्वस्थ जीवन व लंबी उम्र की कामना करते हैं. ये बिल्कुल ही निश्छल व निष्कपट भाव से लगातार असहाय गरीबो, बुजुर्गो, महिलाओं व पढ़ने लिखने वाले बच्चों की बेहतरी के लिए लिए तनमन धन से प्रयत्नशील रहते हैं.

समारोह में मुकेश कुमार, मुकुल कुमार, प्रेमचंद सिंह, विनय कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, सतीश सिंह “मुन्ना”, विजय सिंह, सुरेश पासवान, फुचेंन्दर प्रसाद सिंह, विनेश पासवान, प्रमोद सिंह, दयानंद ठाकुर मनीष कुमार गुप्ता, विकास कुमार, सुजीत कुमार झा, विवेक कुमार, दीपु कुमार, पवन पासवान, रमेश पासवान अमित भगत, प्रीतम सुमन, राहुल पासवान, नीतीश कुमार, राकेश आदी मुख्य रुप से सक्रिय भूमिका में रहे.

By dnv md

Related Post