पटना संत माइकल्स स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

By pnc Dec 12, 2016

2710478e-33d4-40bd-a20f-4a9f1096aef1

पटना के कंकडबाग स्थित संत माईकल्स स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र –छात्राओं ने स्वनिर्मित मॉडल और हस्तनिर्मित वस्तुओं को भी प्रदर्शित किया जिसे अभिभावकों और शिक्षकों ने बच्चों की प्रतिभा की बड़ाई की .कार्यक्रम का उद्घाटन कुम्हरार के विधायक अरूण कुमार सिन्हा ,कर्नल संजीव रस्तोगी एन सी सी हेडक्वाटर राजेंद्रनगर ,प्राचार्य डॉ अनिल कुमार अरूण ,सचिव रीता सिंह और निदेशक आनंद प्रकाश ने संयुक्त रूप से किया .




अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार अरूण ने बच्चों के प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि मानव विज्ञान के माध्यम से विकास का मार्ग तय किया है .विज्ञान मनुष्य के जीवन से जुड़ा है.उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी कोशिश यही है कि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो और बच्चे अपने देश का नाम रौशन करें .इस विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने जो मॉडल तैयार किया उसे आगत अतिथियों ने काफ़ी सराहा. वहीँ बच्चों में भी इस कार्य के प्रति उत्साह दिखा .

By pnc

Related Post