पटना।। BPSC TRE3 पुनर्परीक्षा का आयोजन आज से 22 जुलाई तक होगा. पेपर लीक की वजह से इस परीक्षा का दोबारा आयोजन हो रहा है. तीसरे चरण में 87 हजार 774 पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा में इस बार 5,81, 305 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. 19, 20 और 21 जुलाई को एक ही शिफ्ट में परीक्षा होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12:00 से लेकर 2:30 बजे तक होगी. वहीं, 22 जुलाई को दो शिफ्ट में परीक्षा होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.
पदों की बात करें तो प्राथमिक विद्यालय के 28,026 पदों के लिए 16,0644 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. वहीं मध्य विद्यालय में 19645 पदों के लिए 21,3940 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. माध्यमिक विद्यालय में 16970 पद हैं जिसके लिए 14,4735 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. उच्च माध्यमिक में 22,373 पदों के लिए 61986 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
पहले दिन की परीक्षा
पहले दिन कक्षा 6 से 8 तक के लिए गणित और विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू की परीक्षा होगी, जिसमें करीब 2.30 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. चारों दिन मिलाकर परीक्षा में लगभग 6 लाख के करीब अभ्यर्थी शामिल होंगे. 20 जुलाई को प्राथमिक, 21 को माध्यमिक और 22 जुलाई को उच्च माध्यमिक के रिक्त पदों के लिए परीक्षा होगी.
पेपर लीक और कदाचार रहित परीक्षा का आयोजन बीपीएससी के लिए बड़ी चुनौती है. इस बार आयोग ने प्रश्न पत्र के कई सेट तैयार किए हैं. परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड पर बारकोड अंकित किया गया है. आयोग का निर्देश है कि अभ्यर्थी प्रिंटआउट करते समय एडमिट कार्ड पर बारकोड क्लियर नहीं है तो दोबारा क्लियर बारकोड के साथ एडमिट कार्ड प्रिंट करें. बीपीएससी ने कहा है कि यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा में कदाचार करते पाया जाता है, पेपर लीक की कोशिश करता है अथवा पेपर लीक की अफवाह फैलाता है तो उन्हें आयोग की आगे की परीक्षाओं से अगले 5 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया जाएगा.
साथ ही परीक्षा की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी. हर परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार से लेकर हर कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और सभी 404 परीक्षा केंद्रों को मिलाकर इनकी संख्या 10 हजार से भी अधिक है. जिला मुख्यालयों के साथ-साथ बीपीएससी कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से भी परीक्षा की निगरानी की जाएगी. इसके लिए बीपीएससी कार्यालय में भी जिलावार अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.
Op Pandey