पटना हाईकोर्ट से शिक्षक अभ्यर्थियों को बड़ी राहत

By dnv md Jul 18, 2024 #bpsc #Highcourt #Tre one

पटना।। शिक्षक अभ्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है. पटना हाई कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाते हुए आदेश दिया है कि बिहार लोक सेवा आयोग TrE वन में सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करे. याचिकाकर्ता धीरेन्द्र कुमार की अर्जी पर पटना हाईकोर्ट ने ये आदेश दिया है.

बता दें कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले चरण में सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किया गया था. इसमें कुल 2773 उम्मीदवारों को पास किया गया था. हालांकि, कुल वैकेंसी 4797 की थी, लेकिन 2024 सीट खाली रह गई थीं. इसके बाद आयोग की ओर से कहा गया था कि अब खाली बची सीटों को दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में जोड़ा जाएगा. अभ्यर्थियों ने इसका विरोध किया था और हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी. इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी.




कितनी सीटें खाली रह गई थी

BPSC TRE वन में 2024 सीटें खाली रह गई थीं. इसमें 9-10 क्लास के लिए अंग्रेजी विषय के लिए 926, ​​​​साइंस के लिए 681 जबकि 11-12 क्लास के लिए 223 सीटें और अन्य सब्जेक्ट के लिए 194 सीटों पर नियुक्ति नही हुई थी.

हाई कोर्ट के इस आदेश से उन अभ्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है जो महज कुछ अंकों से शिक्षक बनने से वंचित रह गए थे. शिक्षक अभ्यार्थियों ने कई बार सरकार से सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की गुहार लगाई थी लेकिन उनकी कोई सुनने को तैयार नहीं था. तब अभ्यर्थी हाई कोर्ट चले गए. जहां उनकी अर्जी पर सुनवाई के बाद पटना हाईकोर्ट ने यह आदेश जारी किया है. टीआरई2 में शामिल अभ्यर्थी भी सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं.

pncb

By dnv md

Related Post