विश्व विजेता भारत: 17 साल बाद जीत लिया वर्ल्ड कप

By dnv md Jun 29, 2024 #INDIA WIN #T20 world cup

भारत ने 17 साल बाद आखिरकार टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है. बारबाडोस में फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मैच में सात रन से हरा दिया है. आखिर ओवर में हार्दिक पांड्या ने बेजोड़ गेंदबाजी की और दक्षिण अफ्रीका को 169 रन पर ही रोक दिया.

फाइनल में विराट कोहली ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया और भारत का स्कोर 176 तक पहुंचाया. विराट कोहली को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. प्राइज रिसीव करते समय विराट कोहली ने कहा कि यह मेरा आखिरी t20 वर्ल्ड कप और आखिरी t20 मैच है. पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.




प्रधानमंत्री ने दी बधाई

photos with courtesy

pncb

By dnv md

Related Post