दरभंगा में चल रहे फन वर्ल्ड डिजनीलैंड मेले की सैर अब 4 अगस्त तक




पब्लिक डिमांड पर आयोजक ने लिया निर्णय, प्रशासन ने दी अनुमति

संजय मिश्र,दरभंगा

डिजनीलैंड शब्द कान में पड़ते ही देश विदेश की सैर करने वाले मचल से जाते. हॉलीवुड का सपने सा दिखने वाली वो हसीन दुनिया उनके आंखों में तैरने लगती. बंबई में जब अपना डिजनीलैंड बना तो देश के पर्यटक खिंचे चले आए. यह हॉट पर्यटक स्थल बना जहां चार्म, रंगीनी और गति का संयोजन तरंगित करता. अन्य नगरों की तरह इन दिनों दरभंगा में डिजनीलैंड मेले की धूम है. वे जानते ये महज मेला है .. 4 अगस्त तक ही इसका माया जाल है. पर दिल है कि मानता नहीं.

लहेरियासराय के पोलो ग्राउंड में संचालित फन वर्ल्ड डिजनीलैंड मेले का मजा 4 अगस्त तक ले पाएंगे दरभंगा के निवासी. आयोजक प्रदीप मिश्र ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पब्लिक की भीड़ मेला देखने के लिए उमड़ रही है लिहाजा प्रशासन से विशेष आदेश लिया गया है. उसके बाद पूरे पोलो ग्राउंड क्षेत्र में 15 अगस्त की तैयारियां शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि सावन और मुहर्रम के मौके पर दरभंगा नगर वासियों को आकर्षण का केंद्र देने खातिर मेला शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि मेला 10 जून को खोला गया था.

प्रदीप ने बताया कि मेले में 9 प्रकार के झूले लगे हैं. चोरा चोरा झूला, ब्रेक डांस फ्लोर, रेल गाड़ी की भांति दिखने वाला ड्रैगन झूलाऔर उन सबसे ऊपर बिहार का सबसे बड़ा और ऊंचा 26 चेयर ज्वाइंट बिल झूला मजे लेने वालों का इंतजार कर रहा है. सपरिवार आनंद लेने आए हैं.. खरीदारी करनी है तो अनेक दुकानें सजी हैं. राजस्थानी व्यंजन वाला रेस्तरां, सहारनपुर के कलात्मक फर्नीचर, मिक्की माउस और महाराष्ट्रीयन चप्पल की दुकान दिल चुरा लेती है. मचलते बच्चे .. धड़कते दिल की आगोश में लिपटे किशोर .. महिलाएं और पुरुष. ऐसा नजारा देख पैरेंट्स भी दिल ही दिल फिर से बचपन के दिनों में चले जाना चाहते.

आयोजक की ओर से सुरक्षा की व्यवस्था की गई है वहीं स्थानीय थाना की ओर से भी पुलिसकर्मी यहां तैनात रहते हैं. प्रेस वार्ता में आयोजक प्रदीप मिश्र के अलावा भास्कर साहू और सुनील साहू उपस्थित थे.

तो फिर देर किस बात की. मॉनसून गिर चुका है.. 4 अगस्त तक ही अवसर है आपके लिए …
आएं और फन में डूब जाएं.

By pnc

Related Post